Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Dec, 2024 09:12 PM
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहबराम बिश्नोई ने सोमवार को प्रेसवार्ता में पूर्व आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी संगरिया की पूर्व विधायक डॉ. परम पर गंभीर आरोप लगाए।
हनुमानगढ़, 2 दिसंबर 2024। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहबराम बिश्नोई ने सोमवार को प्रेसवार्ता में पूर्व आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी संगरिया की पूर्व विधायक डॉ. परम पर गंभीर आरोप लगाए।
बिश्नोई ने दावा किया कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर उनकी छवि धूमिल करने और हिस्ट्रीशीट खुलवाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को खारिज कर दिया है और उन्हें क्लीन चिट दी है। प्रेस वार्ता के दौरान साहबराम बिश्नोई ने दहिया एनकाउंटर बीकानेर और पत्रकार लोकेश वर्मा संगरिया की संदिग्ध मौत का मुद्दा उठाया।
उन्होंने इन दोनों घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग की और आरोप लगाया कि इन मामलों में भी नवदीप सिंह और डॉ. परम की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। साहबराम बिश्नोई ने दावा किया कि पत्रकार लोकेश वर्मा की मौत एक सुनियोजित साजिश थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि नवदीप सिंह और डॉ. परम इस साजिश में शामिल हो सकते हैं और इस मामले में गहन जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस तरह की घटनाएं समाज के लिए खतरनाक हैं। साहबराम बिश्नोई ने कहा कि वह इन मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए उच्च न्यायालय में रिट दायर करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे और इसके लिए जन आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की कि वे इन घटनाओं की निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषियों को सजा दिलाएं।
बिश्नोई ने बताया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी झूठे मुकदमों को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह उनके लिए न्याय की जीत है और इससे यह साबित होता है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। साहबराम बिश्नोई के इन आरोपों के बाद दहिया एनकाउंटर और संगरिया के पत्रकार लोकेश वर्मा की मौत का मामला फिर से चर्चा में आ गया है।