Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Aug, 2024 07:28 PM
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार का निधन हो गया । बाबूजी श्रीकृष्ण पाटीदार जनसंघ के समय से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे हैं । पाटीदार लगभग 77 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद शनिवार को अपने...
झालावाड़, 24 अगस्त 2024(ओमप्रकाश शर्मा) । बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार का निधन हो गया । बाबूजी श्रीकृष्ण पाटीदार जनसंघ के समय से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे हैं । पाटीदार लगभग 77 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद शनिवार को अपने निवास स्थान झालावाड़ गोदाम की तलाई में अंतिम सांस ली। पाटीदार के निधन की खबर के बाद जिलेभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ-साथ पाटीदार समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्व सीएम राजे ने पाटीदार के निधन पर शोक जताया
पूर्व सीएम वंसुधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह ने शनिवार को श्रीकृष्ण पाटीदार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया हैं । पूर्व सीएम वंसुधरा राजे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, कि ''झालावाड़ ही नहीं पूरे देश में नाम रोशन करने वाले, मेरे परिवार के मार्गदर्शक एवं शुभचिंतक श्रद्धेय बाबूजी श्री कृष्ण पाटीदार जी के निधन की खबर सुनकर मैं निःशब्द हूं। उन्होंने अनूठी कार्यशैली के कारण पूरे प्रदेश की राजनीति में अपनी पहचान बनाई। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें ।''
पूर्व सीएम राजे के करीबी थे श्रीकृष्ण पाटीदार
हम आपकों बता देते हैं कि पाटीदार जनसंघ के समय से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे हैं । वह लगभग 40 वर्षों से बीजेपी में सक्रिय रहे । इनका बचपन जिले के दुर्गापुरा गांव में गुजरा । वहीं यह दुर्गापुरा जीएसएस में अध्यक्ष भी रहे हैं । वहीं झालावाड़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं 1995 में जिला प्रमुख पद के लिए चुने गए थे । 1982 से लेकर 1985 तक वो भाजपा कार्य समिति के सदस्य रहे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के दूसरे कार्यकाल में जन अभाव अभियोग समिति के अध्यक्ष बनाए गए। बताया जाता है कि पाटीदार वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाते थे।