हार के बाद सतीश पूनिया का राजनीति से ब्रेक !

Edited By Afjal Khan, Updated: 04 Dec, 2023 10:44 AM

satish poonia takes a break from politics after the defeat

आमेर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा ऐलान सामने आया है । दरअसल ये ऐलान उस वक्त आया है जब प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है । इसके बावजूद भी सतीश पूनिया अपनी हार की वजह से मायूस नजर आ रहे...

जयपुर । राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है । आखिर राजस्थान की जनता पर पीएम मोदी का जादू चल ही गया । लिहाजा कांग्रेस की सात गारंटियों की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर जनता ने विश्वास जताया और बीजेपी को जनादेश मिला । दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है । जिसमें भाजपा ने बहुमत हासिल करते हुए 199 में से 115 सीटों पर कब्जा जमा लिया है । जबकि कांग्रेस मात्र 69 सीटों पर ही सिमट कर रह गई । 

वहीं आमेर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा ऐलान सामने आया है । दरअसल ये ऐलान उस वक्त आया है जब प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है । इसके बावजूद भी सतीश पूनिया अपनी हार की वजह से मायूस नजर आ रहे हैं । उन्होंने आनन-फानन में बड़ा निर्णय लेने का ऐलान कर दिया है । उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा ।       

राम राम सा,
लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है, मैं आमेर की जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूं और कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी प्रशान्त शर्मा जी को बधाई देता हूं, आशा करता हूं कि वो आमेर के विकास को यथावत गति देते रहेंगे और जन भावनाओं का सम्मान करेंगे ।

आमेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी जातियों का बाहुल्य- सतीश पूनिया  
आमेर से मेरा रिश्ता दस बरसों से है, 2013 में पार्टी के निर्देश पर चुनाव लड़ने आया था, चुनाव में मात्र 329 वोटों की हार हुई लेकिन भाजपा की सरकार के दौरान हमने यहां विकास को मुद्दा बनाकर काम किया, हालांकि लोग कहते हैं कि यहां बड़ी-बड़ी जातियों का बाहुल्य है और जातियों के इस जंजाल में जाति से ऊपर उठकर कोई विकास की सोचें थोड़ा मुश्किल है, 2013-2018 में हमने कोशिश की,थोड़ा सफल हुए,विकास कार्यों से लेकर कोरोना के दौरान सेवाकार्यों से लोगों में भरोसा पैदा करने की कोशिश की थी लेकिन शायद लोगों को समझाने में हम विफल रहे।

अब भविष्य में आमेर क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं को सेवा और समय नहीं दे पाऊंगा- सतीश पूनिया 
माना कि चुनाव में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन आमेर की यह हार मेरे लिए सोचने पर मजबूर करने वाली है एक आघात जैसी है, हमने सपने देखे थे कि आमेर इस बार रिवाज बदलेगा और हम मिलकर सरकार के माध्यम से कार्यकर्ताओं का सम्मान और जनता का बेहतरीन काम करके इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह समय मेरे लिए कठिन परीक्षा की घड़ी जैसा है परन्तु परिस्थितियों और मनोवैज्ञानिक रूप से मैं यह निर्णय करने के लिए मजबूर हूं कि मैं अब भविष्य में आमेर क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं को सेवा और समय नहीं दे पाऊंगा । वहीं पार्टी नेतृत्व को भी मैं अपने निर्णय से अवगत करवाकर आग्रह करूंगा कि यहां कि समस्याओं के समाधान के लिए योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति करें । साथ ही एक लंबे अरसे से पार्टी संगठन को पूरा समय देने के कारण पारिवारिक कामों से दूर रहा हूँ, अत: अब मैं कुछ समय अपने पारिवारिक कामों को पूरा करने में लगाऊंगा, ईश्वर मुझे शक्ति दे । 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!