पंजाब केसरी की खबर का हुआ असर : पिछले कई सालों से बंद पड़ी सरपंच की एसएसओ आईडी खुलेगी

Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Dec, 2024 07:12 PM

sarpanch s sso id which was closed for the last several years will be opened

दौसा जिले के लवाण पंचायत समिति की कंवरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच विजय बैरवा की एसएसओ आईडी पिछले कई सालों से यानी कि गहलोत राज से बंद पड़ी हुई थी । इस खबर को पंजाब केसरी टीवी ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद पंजाब केसरी की मुहिम रंग लाई । अब सरपंच...

 

दौसा, 3 दिसंबर 2024 । दौसा जिले के लवाण पंचायत समिति की कंवरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच विजय बैरवा की एसएसओ आईडी पिछले कई सालों से यानी कि गहलोत राज से बंद पड़ी हुई थी । इस खबर को पंजाब केसरी टीवी ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद पंजाब केसरी की मुहिम रंग लाई । अब सरपंच की एसएसओ आईडी खुलने के आदेश हुए ।

कंवरपुरा सरपंच विजय बैरवा की एसएसओ आईडी खुलने के आदेश होने के बाद सरपंच विजय ने कहा कि सत्य को सामने लाने में पंजाब केसरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा, जिसके लिए उन्होंने पंजाब केसरी टीवी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुहिम में पंजाब केसरी टीवी ने पिछले दिनो उनकी खबर प्रमुखता से दिखाई और अब विधानसभा उपचुनाव के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के हस्तक्षेप के बाद उनकी एसएसओ आईडी खुली । अब गांव में विकास के काम होंगे ।

आज कई सालों से सरपंच विजय बैरवा के वित्तीय पावर तत्कालीन सरकार के मंत्री और वर्तमान सांसद मुरारी लाल मीणा के कारण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छीन रखे थे । इस मामले को लेकर सरपंच विजय बैरवा द्वारा कई बार तत्कालीन राजस्थान सरकार और विभागीय अधिकारियों को निस्तारण हेतु अपनी समस्याओं से अवगत करवाया । जिसमें पंजाब केसरी टीम के द्वारा भी कई बार इस महत्वपूर्ण सत्य को लोगों के सामने अहम भूमिका निभाई है ।

और ये भी पढ़े

    इस मामले को सरपंच विजय बैरवा ने ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ग्राम पंचायत की समस्या से अवगत करवाया और अपने व्यवहार के अनुरूप मामले में संज्ञान लेते हुए सरपंच विजय बैरवा को और ग्राम पंचायत की आम जनता को न्याय दिलाने का काम किया । इसके लिए सरपंच विजय बैरवा की ओर से पंजाब केसरी दौसा सहित पूरी टीम और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को तहे दिल से हृदय से आभार प्रकट किया ।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!