सलूंबर में महिला से यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव, दो डॉक्टरों पर आरोप — पुलिस जांच में जुटी

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 30 Oct, 2025 07:52 PM

salumbar woman assault forced conversion case rajasthan law 2025

उदयपुर संभाग के सलूंबर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने दो डॉक्टरों पर यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोप लगाए हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उदयपुर/सलूंबर। उदयपुर संभाग के सलूंबर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने दो डॉक्टरों पर यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोप लगाए हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि वह तलाकशुदा है और नौकरी की तलाश में सलूंबर आई थी। इस दौरान वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में खाना बनाने का काम करने लगी। वहीं, उसी अस्पताल में कार्यरत एक अन्य डॉक्टर ने उसे कहा कि “तुम दोनों सिंगल हो, साथ जीवन बिता सकते हो।”

महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने धीरे-धीरे उस पर बुर्का पहनने और धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसके साथ यौन शोषण किया गया। जब उसने यह बात डॉक्टर के साथी को बताई, तो उसने कोई मदद नहीं की।

 पुलिस जांच और कार्रवाई

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया — “पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसका बयान लिया गया है और मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”

वहीं, आरोपी डॉक्टरों का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं और वे उसे “जानते तक नहीं” हैं। पुलिस अब सभी तथ्यों की जांच कर रही है।

धर्म परिवर्तन कानून का संदर्भ

गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान में जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया था।
‘राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक–2025’ को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की मंजूरी के बाद कानून का रूप मिल गया है।

इस कानून के तहत अब राज्य में जबरदस्ती, धोखे या प्रलोभन देकर कराए गए धर्म परिवर्तन के मामलों में सख्त सजा का प्रावधान है। ऐसे में सलूंबर का यह मामला इस नए कानून की पहली बड़ी परीक्षा माना जा रहा है।

क्या है अगला कदम?

फिलहाल पुलिस ने महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आरोपों की गंभीरता और नए धर्मांतरण कानून के प्रावधानों को देखते हुए, इस मामले का परिणाम आने वाले दिनों में अहम संकेतक साबित हो सकता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!