Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Nov, 2024 08:13 PM
दौसा विधानसभा उपचुनाव का प्रचार परवान पर है, जिसके चलते आज दौसा विधानसभा के कुंडल गांव में सचिन पायलट ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर बोला जमकर हमला । उन्होंने कहा कि भाजपा गली-गली में सभी जातियों के मंत्रियों को लेकर घूम रही है कहीं...
दौसा, 4 नवंबर 2024 । दौसा विधानसभा उपचुनाव का प्रचार परवान पर है, जिसके चलते आज दौसा विधानसभा के कुंडल गांव में सचिन पायलट ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर बोला जमकर हमला । उन्होंने कहा कि भाजपा गली-गली में सभी जातियों के मंत्रियों को लेकर घूम रही है कहीं इसके बहकावे में मत आ जाना।
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा चाहे कितने ही तंत्र लगा ले कितने मंत्रियों को लगा ले, लेकिन यहां से कांग्रेस ही जीतेगी । उधर भाजपा पर हमला बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में गोलियां चली,आपस में लोगों को लड़ाया ग़या। जिसकी सिर्फ और सिर्फ भाजपा जिम्मेदार है । इधर भाजपा ने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया ।
दौसा में एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के पक्ष में कुंडल कस्बे में आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पीढ़ियों से सदियों से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के पिता ने पार्टी की सेवा की है । इनके पिता का काम अच्छी तरह याद है उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है ।
वहीं पायलट ने कहा कि भाजपा की ओर से सभी जाति के मंत्रियों को गली-गली में घुमाया जाएगा, लेकिन आप बहकावे में मत आना । उन्होंने कहा कि जनता के दिलों में राज होना चाहिए पद तो आते-जाते रहते हैं । पायलट ने मजाक में मंच से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के डी सी उपनाम की परिभाषा डायरेक्ट करंट के नाम से बताई ।
सचिन पायलट ने आमजनता को 12 तारीख को देवउठनी एकादशी के सावे को देखते हुए कहा कि सारे काम छोड़कर 13 तारीख को मतदान करने की अपील की । पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चार साल बाद फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी ।
सचिन पायलट ने कहा कि पिछले 10 महीने में भाजपा सरकार विफल रही है लॉ एंड ऑर्डर को देख लो, चाहे किसानों को खाद बीज मिलने का काम हो, सभी कामों में भाजपा सरकार सफल रही है । पायलट ने कहा कि चाहे कितने ही तंत्र लगा ले कितनी ही ताकत लगा ले पूरे संत्री और मंत्री दौसा में डेरा जमाए हुए हैं, लेकिन पूरी सातों विधानसभाओं पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी । भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं किया । पायलट ने कहा कि यह चुनाव विचारधाराओं का है यह चुनाव पार्टी का है । जिन्होंने लोगों के साथ विश्वासघात किया है और सालभर से बीजेपी की सरकार राजस्थान में है, लेकिन जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है जनता जवाब मांगेगी । जवाब देने का अधिकार मतदान के माध्यम से मिलता है जो जनता जवाब दे देगी ।
पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में गोलियां चली थी आपस में लोगों को लड़ाया था । वह जो माहौल पैदा हुआ था उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है और आज भाजपा ने शासन में आने के बाद बहुत सारे वादे किए हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं कर पाए । पायलट ने कहा कि जो भाजपा के नेता अति उत्साहित हैं उनको 23 नवंबर को मतगणना के दिन मालूम चल जाएगा ।