Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Mar, 2025 01:07 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और AICC महासचिव सचिन पायलट का हिंडौन में किसान सम्मेलन में भाग लेने जाते समय दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा के नेतृत्व में प्रधान पैलेस जीरोता मोड पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान...
दौसा, 17 मार्च 2025 । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और AICC महासचिव सचिन पायलट का हिंडौन में किसान सम्मेलन में भाग लेने जाते समय दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा के नेतृत्व में प्रधान पैलेस जीरोता मोड पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र पर तीखा हमला
सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ पॉडकास्ट और रेडियो पर बात करते हैं लेकिन कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए, चीन बार-बार हमारी सीमा में घुस रहा है, और अमेरिका भारत पर टैरिफ लगा रहा है, लेकिन सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार इस मोर्चे पर असफल हो रही है।
सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार को भी घेरा
AICC महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार अपने चुनावी वादों पर खरी नहीं उतरी। 4 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ। SC/ST छात्रों की छात्रवृत्ति पेंडिंग पड़ी है, जो उनके साथ अन्याय है। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री इस्तीफे देकर बाहर बैठे हैं, सरकार में असमंजस और खींचतान का माहौल बना हुआ है। पायलट ने कहा कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद, केंद्र सरकार के बजट में राजस्थान को कुछ नहीं मिला।
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई है। ब्लॉक और जिला स्तर पर कांग्रेस को और सशक्त करने के लिए नए अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। आने वाले 8 महीनों में कांग्रेस को और सक्रिय किया जाएगा।
सचिन पायलट ने मोदी सरकार और राजस्थान की भाजपा सरकार को हर मुद्दे पर घेरा और कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। साथ ही कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी रणनीतियों का खुलासा किया।