Edited By Afjal Khan, Updated: 08 Jan, 2026 06:44 PM

भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक योगाचार्य रूपनारायण जेदिया ने नववर्ष के शुभ अवसर पर शुभकामना देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा और दीया...
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक योगाचार्य रूपनारायण जेदिया ने नववर्ष के शुभ अवसर पर शुभकामना देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा और दीया कुमारी, खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा, जयपुर के वरिष्ठ विधायक कालीचरण सर्राफ, विधायक गोपाल शर्मा को पत्र लिखकर योग आयोग के गठन की मांग करते हुऐ योग टीचरों की भर्ती करवाने की हेतु प्रार्थना पत्र पेश किया।
योगाचार्य रूपनारायण जेदिया ने योग आयोग की मांग को लेकर इसकी जानकारी पीएम नरेन्द्र मोदी सहित सभी राजस्थान में नेतृत्वकर्ताओं को भी दी। इसके शीघ्र गठन से आम लोगों को योग का लाभ मिल सकेगा एवं बेरोजगार योग शिक्षकों को रोजगार मिल सकेगा।
योगाचार्य रूपनारायण जेदिया ने योगाचार्यों की सूची में डॉ. अनिता डंगवाल, योगाचार्य रूपनारायण जेदिया, शिखा वार्षीय, डॉ. भानु प्रकाश शर्मा, संतोष शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, मेघा शर्मा, रवि मीना, प्रिति गुप्ता, आकांक्षा शर्मा, ललिता वर्मा, सुमन चौधरी, कविता धवन, राकेश मीणा, ज्योति सिंह आदि अनेक नाम शामिल थे।