RPSC ने सहायक खनि अभियंता और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षाओं की विचारित सूचियां जारी कीं

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 31 Jul, 2025 07:27 PM

rpsc assistant mining engineer senior scientific officer 2024 provisional list

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक खनि अभियंता (खान एवं भूविज्ञान विभाग) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – साइबर फॉरेंसिक एवं डीएनए डिवीजन प्रतियोगी परीक्षा-2024 की विचारित सूचियां जारी कर दी हैं।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक खनि अभियंता (खान एवं भूविज्ञान विभाग) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – साइबर फॉरेंसिक एवं डीएनए डिवीजन प्रतियोगी परीक्षा-2024 की विचारित सूचियां जारी कर दी हैं।

इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थाई रूप से विचारित किया गया है। विस्तृत सूचना RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विचारित सूची का उद्देश्य

आयोग सचिव ने स्पष्ट किया कि विचारित सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है, बल्कि केवल दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की गई है।
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज जांच के बाद जारी होगी।

ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा

  • वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक और डीएनए डिवीजन):
    6 से 12 अगस्त 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)

  • सहायक खनि अभियंता:
    7 से 13 अगस्त 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)

अभ्यर्थियों को अपने SSO ID से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर My Recruitment → Detailed Form cum Scrutiny → Apply Now का चयन कर विस्तृत आवेदन भरना होगा।

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया

  1. विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी को दो प्रतियों में प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

  2. संबंधित विभाग द्वारा सूचित की गई तिथि और स्थान पर मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

  3. निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थी को अपात्र माना जाएगा।

संबंधित विभाग दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजेगा। इसके बाद RPSC अंतिम परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को विभाग को भेजेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!