Edited By Sourabh Dubey, Updated: 31 Jul, 2025 07:27 PM

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक खनि अभियंता (खान एवं भूविज्ञान विभाग) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – साइबर फॉरेंसिक एवं डीएनए डिवीजन प्रतियोगी परीक्षा-2024 की विचारित सूचियां जारी कर दी हैं।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक खनि अभियंता (खान एवं भूविज्ञान विभाग) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – साइबर फॉरेंसिक एवं डीएनए डिवीजन प्रतियोगी परीक्षा-2024 की विचारित सूचियां जारी कर दी हैं।
-
सहायक खनि अभियंता: 78 अभ्यर्थी
-
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन): 15 अभ्यर्थी
-
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डीएनए डिवीजन): 24 अभ्यर्थी
इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थाई रूप से विचारित किया गया है। विस्तृत सूचना RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विचारित सूची का उद्देश्य
आयोग सचिव ने स्पष्ट किया कि विचारित सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है, बल्कि केवल दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की गई है।
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज जांच के बाद जारी होगी।
ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा
अभ्यर्थियों को अपने SSO ID से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर My Recruitment → Detailed Form cum Scrutiny → Apply Now का चयन कर विस्तृत आवेदन भरना होगा।
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया
-
विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी को दो प्रतियों में प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
-
संबंधित विभाग द्वारा सूचित की गई तिथि और स्थान पर मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
-
निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थी को अपात्र माना जाएगा।
संबंधित विभाग दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजेगा। इसके बाद RPSC अंतिम परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को विभाग को भेजेगा।