Ranthambore Tiger Reserve : दहशत के वो पल !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Nov, 2024 05:27 PM

ranthambore tiger reserve those moments of terror

बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी एक ख़ास पहचान बना चुका राजस्थान का सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व विगत कुछ दिनों से अप्रिय घटनाओं को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है । रणथंभौर में महज चार दिनों में दो बार टाइगर अटैक की...

 

वाईमाधोपुर, 7 नवंबर 2024 । बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी एक ख़ास पहचान बना चुका राजस्थान का सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व विगत कुछ दिनों से अप्रिय घटनाओं को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है । रणथंभौर में महज चार दिनों में दो बार टाइगर अटैक की घटनाएं सामने आ चुकी है, जिनमें एक ग्रामीण की मौत सहित एक टाइगर की भी मौत हो चुकी है । वहीं एक श्रद्धालु पर भी टाइगर ने हमला कर दिया, गनीमत ये रही कि श्रद्धालु की जान बाल-बाल बच गई और सिर्फ हल्की फुल्की खरोंच ही आई । वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था । 

वहीं रणथंभौर से 25 बाघों के लापता होने की ख़बर ने सभी को हिलाकर रख दिया है । विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एव अनदेखी के चलते रणथंभौर इन दिनों अप्रिय घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है, विगत शाम रणथम्भौर नेशनल पार्क के मध्य स्थित रणथंभौर दुर्ग में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया। जब बाघिन ऐरोहेड टी 84 अपने तीन शावकों के रणथम्भौर दुर्ग में पहुंच गई । इस दौरान बाघिन के एक टाईगर शावक ने रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिए आए एक श्रद्धालु पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही की श्रद्धालु पर बाघिन के शावक ने सिर्फ हल्का सा झपट्टा ही मेरा जिससे श्रद्धालु की शर्ट फट गई और शावक के नाखून से हल्की सी खरोंच भर आईं । लेकिन इस दौरान बाघिन रणथंभौर दुर्ग में करीब एक से डेढ़ घंटे तक बैठी रही। इस दौरान रणथंभौर दुर्ग में मौजूद त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं एंव पर्यटकों की जान हलक में आ गई और वहां दहशत फैल गई । 

घटना के दौरान मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि वो डेढ़ से दो घंटे के दहशत के पल उन्हें जीवन भर याद रहेंगे । उनका कहना है कि रणथंभौर दुर्ग में बाघिन एरोहेड और तीन शावकों का मूवमेंट था और जब एक शावक ने एक श्रद्धालु पर हमला कर दिया तो अन्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जान हलक में आ गई और सबके कंठ सूख गए । डर के मारे सभी लोग दुर्ग की दीवारों पर चढ़ गए और कुछ लोग दीवारों से चिपक गए । इस दौरान बाघिन एवं शावकों को देखकर लोगों में भगदड़ सी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे, डेढ़ से दो घंटे तक सभी लोग रणथंभौर दुर्ग में फंसे रहे और भगवान त्रिनेत्र गणेश से अपनी जान की सलामती की दुआ करते रहे । 

PunjabKesari

श्रद्धालुओं का कहना है कि दहशत के वो पल और मौके पर देखा वो मंजर वे कभी नहीं भूल पाएंगे । मौके ओर मौजूद लोगों की रूह कांप गई, उनका कहना है कि गनीमत रही कि घटना के दौरान मौके पर कुछ रणथंभौर दुर्ग के गाइड मौजूद थे, जिन्होंने हिम्मत दिखाई और लोगों को टाइगर मूवमेंट को लेकर आगाह किया और सभी की जान बचाई, वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी । सूचना मिलने के करीब दो बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे रणथंभौर दुर्ग में फंसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सकुशल दुर्ग से बाहर निकाला । वहीं वन कर्मियों द्वारा हल्ला कर बाघिन एवं शावकों को भगाया गया । इस दौरान वन विभाग एवं गाइडों ने दुर्ग में फंसे करीब 500-700 लोगों को बाहर निकाला ।

गौरतलब है कि विगत शनिवार को ही रणथंभौर से सटे उलियाणा गांव में खेत में बकरियां चरा रहे एक ग्रामीण पर टाइगर ने हमला कर दिया था । जिसमे ग्रामीण की मौत हो गई थी, वहीं ग्रामीण की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर टाइगर को मौत के घाट उतार दिया था । शनिवार को हुई घटना को लेकर वन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया और वन विभाग की लेटलतीफी देखने को मिली। इस दौरान रणथम्भौर दुर्ग में कोई बड़ी घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता ?

घटना को लेकर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के डीएफओ रामानंद भाकर का कहना है कि बाघिन ऐरोहेड के एक शावक ने एक श्रद्धालु पर हमला किया था। हमले में उसे हल्के नाखून की खरोंच आई है। श्रद्धालु को कोई ज्यादा चोट नहीं आई है। वही रणथंभौर की आरोपीटी रेंज के रेंजर कैलाश शर्मा ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को रणथंभौर दुर्ग से बाहर निकाल दिया गया है । और बाघिन को भी मौके से भगा दिया गया । एहतियात के तौर पर रणथंभौर दुर्ग में फोटो ट्रेप कैमरे लगाए गए है, वहीं वनकर्मियों की टीम तैनात की गई है जो बाघिन एंव शावकों की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है । हालांकि एक बार फिर वन अधिकारियों ने मीडिया के कैमरों का सामना करने से कन्नी काट ली । रणथंभौर में लगातार हो रही घटनाएं रणथंभौर के अधिकारियों की कार्यशैली बया कर रही है और वनाधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है ।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!