Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Aug, 2025 02:16 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांभर लेक में आयोजित शिक्षा, रोजगार मेला एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में आयकर अधिकारी श्री रमेश सांमरिया को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सांभर लेक, 17 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांभर लेक में आयोजित शिक्षा, रोजगार मेला एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में आयकर अधिकारी श्री रमेश सांमरिया को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ऋषि राज कपिल (RAS, SDM सांभर लेक) एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रमेश सांभरिया को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि रमेश सांमरिया लंबे समय से शिक्षा, रोजगार और करियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में नवाचार कर युवाओं को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा किए गए प्रयासों से न केवल युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति मार्गदर्शन मिल रहा है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार व कैरियर अवसरों के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।
इससे पूर्व भी रमेश सांभरिया को राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार की ओर से विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन और युवाओं ने भी इस सम्मान को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि रमेश सांमरिया जैसे व्यक्तित्व समाज में युवाओं के लिए एक आदर्श हैं।