नरेश मीणा के साथ मैदान में राजकुमार रोत, जेल से बाहर निकलवाने पहुंचे बाप विधायक!

Edited By Raunak Pareek, Updated: 28 Jul, 2025 02:28 PM

rajkumar roat came out in support of naresh meena

नरेश मीणा को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है और जेल में बंद हैं। लेकिन इसी बीच भारत आदिवासी पार्टी और राजकुमार रोत नरेश मीणा के समर्थन में उतर चुके हैं।

नरेश मीणा को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है और जेल में बंद हैं। लेकिन इसी बीच भारत आदिवासी पार्टी और राजकुमार रोत नरेश मीणा के समर्थन में उतर चुके हैं। रोत के आदेश के बाद नरेश मीणा की रिहाई के लिए भारत आदिवासी पार्टी राजकुमार रोत के दो विधायक झालावाड़ भी पहुंचे। बाप पार्टी के विधायकों का साफ कहना है कि नरेश मीणा यहां पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे थे। उनकी मांग थी कि मृतकों को कम से कम 1 एक करोड़ का मुआवजा और घायलों को कम से कम 50 लाख की सहायता राशि दी जानी चाहिए थी।

बाप पार्टी के विधायक नरेश को सपोर्ट करने झालावाड़ पहुंचे और नरेश मीणा की आवाज बने। जब नरेश मीणा झालावाड़ में धरना दे रहे थे तभी राजकुमार रोत ने भी एक लंबी चौड़ी पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था झालावाड मृत बच्चों के माँ-बाप न्याय की गुहार लगा रहे थे लेकिन सरकार ने न्याय की जगह लाठियां बरसा दी। पीड़ित परिजनों को साथ देने आये नरेश भाई मीना व अन्य कई जनप्रतिनिधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

क्या ये डबल इंजन सरकार की तानाशाही है। CMO में मौन धारण ड्रामा करने से काम नहीं चलेगा, मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा, वसुंधरा राजे, मदन राठौड़  मृतक के परिजनों को 1-1 करोड़, 10 बीघा जमीन और घायल बच्चों को 50-50 लाख का मुआवजा देंवे। सिस्टम और सरकार की लापरवाही की वजह से उन मासूम बच्चों की जान गई है उनके परिवार पूरी तरीके से टूट चुके हैं। किसी के दोनों बच्चे परिवार के परिवार छोड़कर चले गए। उनका अब कोई बच्चा नहीं है। ऐसे में राजकुमार रोत लगातार इन परिवारों के लिए न्याय की बात कर रहे थे। इसके साथ ही नरेश मीणा के समर्थन में भी अब राजकुमार रोत और भारत आदिवासी पार्टी आ चुके हैं।

इसके साथ ही नरेश मीणा की रिहाई को लेकर लगातार नरेश मीणा के समर्थक पहले से ही सड़कों पर हैं। जब से नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है। तभी से लेकर नरेश मीणा के समर्थक आंदोलन कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं। हाईवे जाम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक नरेश मीणा को रिहा नहीं किया गया है। एक मामले में नरेश मीणा को रिहा कर दिया तो दूसरे मामले में वापस से गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में गुस्सा लगातार नरेश मीणा के समर्थकों का बढ़ रहा है, फूट रहा है।

समरावता गांव के लोग परेशान हैं। नरेश मीणा का परिवार परेशान है और अब तमाम लोग जो हैं वो नरेश मीणा के समर्थन में आ रहे हैं। राजकुमार रोथ हो, भारत आदिवासी पार्टी और राजेंद्र गुढा जैसे तमाम लोग मिलकर अब नरेश मीणा की रिहाई के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दोस्तों इस पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं? जिस तरीके से नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। नरेश मीणा को जेल भेजा गया। अब भारत आदिवासी पार्टी के विधायक भी झालावाड़ पहुंचे हैं और नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

लेकिन इस पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं? क्यों आखिर नरेश मीणा को फंसाया जा रहा है? कौन फंसा रहा है? किसको नरेश मीणा से डर है? क्यों आखिर नरेश मीणा को एक मामले में रिहा करके दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया?

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!