राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई, जिले की महिलाओं की समस्या सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Feb, 2025 05:51 PM

rajasthan state women commission chairperson conducted public hearing

राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रयाज चिश्ती शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने जंक्शन स्थित सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की। इसमें जिले की महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में...

हनुमानगढ़, 7 फरवरी 2025 (बालकृष्ण थरेजा) । राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रयाज चिश्ती शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने जंक्शन स्थित सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की। इसमें जिले की महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में कुल 30 प्रकरण आए। इनमें से अधिकतर प्रकरण घरेलू हिंसा के थे। जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग सदस्य सुमन यादव, सुमित्रा व अंजना मेघवाल के अलावा जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रमिला सोनी ने आयोग अध्यक्ष को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर टाउन पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर में जल्द व निष्पक्ष कार्रवाई करवाने की मांग की। 

प्रमिला सोनी ने बताया कि उसके पति ओमप्रकाश 2 जून 2024 को बाइक पर घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में पीछे से आई कार के चालक राजकुमार पुत्र जगनलाल सोनी निवासी अनूपगढ़ हाल निवासी जंक्शन ने उसके पति को जान से मारने के लिए कार से पीछे से बाइक में टक्कर मारी। कार की टक्कर लगते ही उसके पति कार के बोनट पर गिर गए। फिर भी कार चालक ने कार को नहीं रोका और उन्हें घसीटता रहा। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। प्रमिला सोनी के अनुसार राजकुमार उसके पति के साथ पुरानी रंजिश रखता है। इसलिए उसे जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी। राजकुमार अब भी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मुकदमा दर्ज करवाए 6 माह हो चुके हैं। लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके मुकदमे की फाइल बीकानेर आईजी की ओर से जांच के लिए आईपीएस अण्डर ट्रेनिंग बी आदित्य को दी गई है। लेकिन तीन माह बाद भी कोई जांच नहीं की गई। पूर्व पार्षद ने नियमानुसार जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। 

वहीं संतोष पत्नी वेदप्रकाश निवासी सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन हाल सूर्यनगर, टाउन ने महिला आयोग की अध्यक्ष को प्रार्थना-पत्र सौंपते हुए बताया कि उसकी शादी वेदप्रकाश व उसकी बहन प्रियंका की शादी रोशनलाल निवासी चक 29 जीबी शिवपुरी, विजयनगर जिला श्रीगंगानगर के साथ 2013 में हुई थी। वेदप्रकाश व रोशनलाल सगे भाई हैं। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे व उसकी बहन को कम दहेज लाने की बात कहकर तंग-परेशान व मारपीट करने लगे। पीहर से एक कार व मकान खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपए लाकर देने की बात कहने लगे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे व उसकी बहन को बच्चों सहित घर से निकाल दिया और स्त्रीधन भी नहीं दिया। इसको लेकर कई बार पंचायत हुई। उन्होंने महिला पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया। लेकिन उसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने धोखे में रखकर राजीनामा करवा लिया। इसके बाद भी ससुराल पक्ष की प्रताडऩा जारी रही। उन्होंने इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संतोष ने महिला आयोग अध्यक्ष से गुहार लगाई कि ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई करवाई जाए।

दोबारा घर बसवाने की लगाई गुहार
जंक्शन निवासी ज्योति पुत्री भीमराज सोनी ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को बताया कि उसकी शादी विजय सोनी पुत्र सोहनलाल सोनी निवासी सिरसा, हरियाणा के साथ हुई थी। उसका पति दो साल से दूसरी औरत के साथ रह रहा है। जबकि वह खुद चार बेटियों के साथ अपने पीहर में रहकर गुजारा कर रही है। उसके पति ने महिला समूह के नाम से लोन उठाया था। उसके पास कमाने का कोई साधन नहीं है ताकि लोन भर सके। ज्योति ने मांग की कि उसका घर बसाया जाए ताकि बच्चों को सही तरीके से भरण-पोषण हो सके। महिला आयोग अध्यक्ष ने इन समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!