Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Aug, 2024 08:10 PM
राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी व कल्याण संस्थान का प्रथम संभाग मिलन व सम्मान समारोह शनिवार को पुलिस अन्वेषण भवन परिसर में अयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस एमएल शर्मा व रिटायर्ड आईपीएस जसवंत संपतराम मौजूद रहे । समारोह में...
अलवर, 10 अगस्त 2024 । राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी व कल्याण संस्थान का प्रथम संभाग मिलन व सम्मान समारोह शनिवार को पुलिस अन्वेषण भवन परिसर में अयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस एमएल शर्मा व रिटायर्ड आईपीएस जसवंत संपतराम मौजूद रहे । समारोह में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी और अधिकारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान संस्थान जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में पहली बार राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी व कल्याण संस्थान का प्रथम संभाग मिलन व सम्मान समारोह अयोजित किया गया । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य यह है । संगठन संगठित रहे और एक-दूसरे के सुख दुख में मदद कर काम आ सके । इसके अलावा कर्मचारी रिटायर्ड होने के बाद घर में रहते हुए बोर हो जाता है ।
इसलिए यह समझ कर कार्य करें कि अभी भी नौकरी में है और दिनचर्या को अच्छा बनाए रखे । अलवर जिले में पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारी करीब दो हजार है और नए नए कर्मचारी रिटायर्ड हो रहे है । उनको संस्था से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है । इसके अलावा संगठन समय समय पर रिटायर्ड कर्मचारियों की समस्या जैसे पेंशन मेडिकल पुराने नौकरी के समय के लंबित मामले है, उनका निस्तारण भी करवाता है।