Edited By Raunak Pareek, Updated: 23 Jul, 2025 03:51 PM

राजस्थान के बारां जिले में शाहबाद के NH-27 पर रोडवेज बस और ट्रोले की भिड़ंत में दर्जनभर यात्री घायल, कई गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने किया दौरा।
राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद इलाके में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस और ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-27 पर शाहबाद बाईपास के पास हुआ। घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से लगभग आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, यह बस बारां रोडवेज डिपो की थी (नंबर RJ 28-PA 0961), जो शिवपुरी से बारां होते हुए कोटा जा रही थी। हादसे के दौरान बस की ट्रोले से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, शाहबाद के उपाधीक्षक रिछपाल मीणा और थाना प्रभारी प्रेमसिंह मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया। घटना के बाद बारां भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और अधिकारियों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके साथ भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, जिला सह प्रवक्ता योगेश राजोरा, रामेंद्र सिंह, कपिल शर्मा, श्याम इकलेरा, रोहित नायक सहित अन्य नेता मौजूद रहे।