शाहपुरा की महारानी ने मंत्री मदन दिलावर को बांधा रक्षासूत्र

Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2025 06:24 PM

queen of shahpura tied raksha sutra to minister madan dilawar

भाई बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन के पावन त्योहार पर आज प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे और रक्षा का आशीर्वाद लिया।

कोटा, 9 अगस्त 2025 । भाई बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन के पावन त्योहार पर आज प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे और रक्षा का आशीर्वाद लिया। 

कोटा में रामचरण सर्किल स्थित शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जन संवाद केंद्र पर सुबह से ही क्षेत्र की बहनों का तांता लगा रहा। प्रातः 9 बजे से दोपहर बाद तक पार्टी की महिला कार्यकर्ता तथा रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की माताओं ,बहनों ने दिलावर के कार्यालय में पहुंचकर  तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधे। श्री दिलावर ने बहनों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। और सभी को साड़ी भेंट की।

मंत्री दिलावर ने कहा कि माताएं बहनें सदैव पूजनीय है। नारी शक्ति का सम्मान करना हमारी हिन्दू संस्कृति की विशिष्टता है जो पूरी दुनिया में कही नहीं पाई जाती। ये भारत की पहचान है।

शाहपुरा(जयपुर) की महारानी ने दिलावर को बांधी राखी: जयपुर जिले की शाहपुरा रियासत की महारानी तथा कश्मीर की राजकुमारी रत्ना देवी जी ने आज शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के घर पहुंच कर उनकी कलाई पर राखी बांधी और श्रीफल भेंट किया। मंत्री मदन दिलावर की धर्मपत्नी सूरज दिलावर ने दिलावर की बहन रत्ना देवी को साड़ी उड़ाकर उनका अभिनंदन किया। 

ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी मंत्री को राखी बांधी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने आज शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को राखी बांधी। कुन्हाड़ी केंद्र की प्रमुख उर्मिला दीदी के नेतृत्व में आई ब्रह्मकुमारी बहनों का मंत्री दिलावर ने मुंह मीठा कराया और साड़ी भेंट की।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!