Ranthambhor सफारी पर निकाली Punjab Kings की टीम, Captain Shreyas Iyer का Viral हुआ ये वाला वीडियो |

Edited By Rahul yadav, Updated: 21 May, 2025 02:26 PM

punjab kings team goes on ranthambhor safari

भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व्स में शुमार रणथंभौर टाइगर रिजर्व इन दिनों एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यहां पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी, जिन्होंने यहां की वन्यजीवन की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाया।

रणथंभौर, राजस्थान: भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व्स में शुमार रणथंभौर टाइगर रिजर्व इन दिनों एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यहां पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी, जिन्होंने यहां की वन्यजीवन की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाया।

टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खिलाड़ी नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्याश शेडगे, प्रियांशु आर्य, वयस्क विजय सहित अन्य खिलाड़ियों ने 19 और 20 मई को रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने जोन नंबर 3 में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के साथ-साथ बाघिन एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियों को करीब से देखा और कैमरे में कैद किया।

खिलाड़ियों ने रणथंभौर की अपनी यात्रा की झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी साझा कीं, जो क्रिकेट प्रशंसकों और वाइल्डलाइफ प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इसके साथ ही, पंजाब किंग्स के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी इस रोमांचक सफारी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं।

रणथंभौर न केवल बाघों की दुर्लभ झलक के लिए जाना जाता है, बल्कि इसकी प्राकृतिक सुंदरता भी दुनियाभर के सैलानियों को आकर्षित करती है। यही कारण है कि यह स्थान वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों की भी पहली पसंद बना हुआ है।

रणथंभौर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर सहित कई नामी हस्तियां यहां टाइगर सफारी का आनंद ले चुकी हैं।

इस यात्रा के दौरान खिलाड़ियों ने न केवल बाघों की गतिविधियों को नजदीक से देखा, बल्कि रणथंभौर की शांत और सुरम्य प्रकृति का भी पूरा आनंद लिया।

यदि आप भी वन्यजीवन के करीब जाना चाहते हैं, तो रणथंभौर टाइगर रिजर्व एक बेहतरीन विकल्प है – जहां रोमांच और प्रकृति का संगम देखने को मिलता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!