15 करोड़ से बने सरकारी स्कूल का अवलोकन करने पहुंचे पंजाब के राज्यपाल कटारिया

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 May, 2025 11:44 AM

punjab governor arrived to inspect the government school built with 15 crores

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया गुरुवार राजसमंद दौरे पर रहे। इस दौरान कटारिया ने खमनोर ब्लॉक के शिशोदा गांव में नवनिर्मित कंकुबाई सोहन लाल धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का अवलोकन किया। इससे पूर्व राज्यपाल कटारिया को पुलिस के जवानों द्वारा...

राजसमंद, 15 मई 2025 । पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया गुरुवार राजसमंद दौरे पर रहे। इस दौरान कटारिया ने खमनोर ब्लॉक के शिशोदा गांव में नवनिर्मित कंकुबाई सोहन लाल धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का अवलोकन किया। इससे पूर्व राज्यपाल कटारिया को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

शिशोदा गांव में नवनिर्मित स्कूल के भवन का शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की मौजूदगी में 10 मई को लोकार्पण किया गया था। स्कूल की अब हर तरफ सराहना होने लगी है। करीब 50 हजार स्क्वायर फीट में बने तीन मंजिला सरकारी स्कूल का निर्माण स्थानीय भामाशाह मेघराज धाकड़ ने मंगल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया है।

स्कूल में करीब 40 क्लास रूम सहित विज्ञान व कम्प्यूटर की हाईटेक लेब है, जिसकी आसपास के क्षेत्र में सराहना की जा रही है। राज्यपाल के दौरे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण, स्टूडेंट, पेरेंट्स सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!