पूर्व विधायक मामन सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जनता ने जताया विरोध

Edited By Afjal Khan, Updated: 13 Oct, 2023 09:50 PM

public protested against former mla contesting elections as an independent

अलवर के तिजारा से पूर्व विधायक रहे मामन सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जनता ने जताया विरोध , कहा हम लोग बीजेपी पार्टी के साथ है । चाहे आप बीजेपी की टिकट ले आओ, हमने पिछली बार ही गलती कर दी लेकिन अबकी बार हम इस तरह की गलती नही करेंगे । ये पूरा मामला...

अलवर के तिजारा से पूर्व विधायक रहे मामन सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जनता ने जताया विरोध , कहा हम लोग बीजेपी पार्टी के साथ है । चाहे आप बीजेपी की टिकट ले आओ । हमने पिछली बार ही गलती कर दी लेकिन अबकी बार हम इस तरह की गलती नही करेंगे । ये पूरा मामला तिजारा विधानसभा के मेनाकी गांव का है । जहां पर पूर्व विधायक मामन सिंह अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंचे थे तब लोगों ने मामन सिंह को भरे मंच से कही, ग्रामीणों ने कहा की हम लोग पार्टी के साथ है ना की निर्दलीय के आप बीजेपी की टिकट ले आओ सभी लोग आपका साथ देंगे । ग्रामीणों का विरोध को देखते हुए पूर्व विधायक मामन सिंह व उसके साथ गए समर्थक मंच छोड़कर चल दिए । इस दौरान मामन सिंह ने कहा की बाबा बालकनाथ तो बाहरी है । जिसके जवाब में कहा बाहरी कहां का है । अलवर जिले का ही है । जिसके बाद सभी लोग गांव से रवाना हो गए । आपको बता दे की भाजपा ने अलवर सांसद बाबा बालकनाथ पर दाव खेलते हुए तिजारा विधानसभा से टिकट दिया है । टिकट देने के बाद से ही पूर्व बीजेपी विधायक मामन सिंह ने विरोध जताना शुरू कर दिया था । लेकिन जिस तरह से शुक्रवार को मामन सिंह के खिलाफ ग्रामीणों की नाराजगी देखी उससे तो थी लगता है की लोग पार्टी के ही पक्ष में मतदान करेंगे ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!