Edited By PTI News Agency, Updated: 18 Mar, 2023 07:36 PM

जयपुर,18,मार्च (भाषा) केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने शनिवार को जयपुर के बुनकर सेवा केंद्र का दौरा किया। उन्होंने हस्तशिल्प कारीगरों को कारीगर कार्ड और राष्ट्रीय योग्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जयपुर,18,मार्च (भाषा) केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने शनिवार को जयपुर के बुनकर सेवा केंद्र का दौरा किया। उन्होंने हस्तशिल्प कारीगरों को कारीगर कार्ड और राष्ट्रीय योग्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इस दौरान जरदोश से कारीगरों व बुनकरों ने अपनी समस्याएं साझा की और उन्होंने उनके निवारण का आश्वासन दिया।
उन्होंने हथकरघा उत्पादों को बाजार से जोड़ने का सुझाव दिया और साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।