Edited By PTI News Agency, Updated: 16 Mar, 2023 11:52 PM

जयपुर, 16 मार्च (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड परीक्षा पत्र लीक होने के मामले में फरार आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
जयपुर, 16 मार्च (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड परीक्षा पत्र लीक होने के मामले में फरार आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
सेकण्ड ग्रेड परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र को परीक्षा से पूर्व लीक करने वालों के खिलाफ दर्ज प्रकरण में अभियुक्त अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है।
एक सरकारी बयान के अनुसार, दोला का बास चोमू निवासी अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है और अभी तक प्रकरण में फरार है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।