Edited By PTI News Agency, Updated: 27 Feb, 2023 04:13 PM

जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर में सोमवार को एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर में सोमवार को एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नगर थानाधिकारी हरलाल सिंह ने बताया कि दोनों के शव जिले के सहारनपुर गांव में एक पेड़ से लटके मिले। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सिंह ने बताया कि मरने वालोंस की पहचान खेमराज (25) और मौसम (18) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, जिसका उनके परिजनों ने विरोध किया था। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
उन्होंने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता धारा 174 के तहत मृग दर्ज की गई है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।