Edited By PTI News Agency, Updated: 24 Feb, 2023 09:11 PM

जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में शुक्रवार को एक वाहन के पलट जाने से तीन बहनों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये।
जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में शुक्रवार को एक वाहन के पलट जाने से तीन बहनों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार यह घटना बालाजी थाना क्षेत्र में ऊंटवालिया गांव के पास उस समय हुई जब एक यात्री वाहन, अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गया। इस यात्री वाहन में सवार लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में चंपली देवी, मांगी देवी और गंगा देवी की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। उसके अनुसार चार घायलों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।