Edited By PTI News Agency, Updated: 22 Feb, 2023 09:15 AM

जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) जयपुर ग्रामीण के दूदू थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर तेज गति ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में उन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) जयपुर ग्रामीण के दूदू थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर तेज गति ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में उन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस उपनिरीक्षक नेमीचंद ने बताया कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक पर सवार चार युवक सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान एक तेज गति ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान पडासौली निवासी सलीम (30), पप्पू माली (35), अमरचंद माली (35) जीतू ऊर्फ जितेन्द्र सैनी (30) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।