जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी भाजपा, हर मोर्चे पर देश को विफल किया: पायलट

Edited By PTI News Agency, Updated: 20 Feb, 2023 05:04 PM

pti rajasthan story

जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा नीत सरकार अपने आठ साल के कार्यकाल में जनता की उम्मीदों पर...

जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा नीत सरकार अपने आठ साल के कार्यकाल में जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी और हर मोर्चे पर देश को विफल किया है।

इसके साथ ही पायलट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों पर छापे पर भी सवाल उठाया और कहा कि पूरा देश देख रहा है।

पायलट सोमवार को गंगानगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन तीन दिन बाद है, छत्तीसगढ़ में और आज प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई वहां पर हो रही है ...पूरा देश देख रहा है।'
उन्होंने कहा, 'वो लोग जो सिर्फ राज करना जानते हैं, दिल्ली में बैठकर जिन्होंने हमेशा किसानों के विरोध में कानून बनाये हैं, जो बहुत मजबूरी में इस महान व्यक्ति को (डा भीमराव अंबेडकर) हाथ जोडने के लिये मजबूर हुये हैं वह भाजपा है, जो सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करके सत्ता हासिल करके बैठे हैं.. वे लोग आठ साल से देश पर राज कर रहे हैं लेकिन महंगाई को रोक नहीं पाये.. बेरोजगारी को रोक नहीं पाये.. वे लोग चुनाव से पहले आपस में झगड़ा करा कर, भाई को भाई से लड़ाकर राज करना जानते है।’’
पायलट ने कहा, 'मौका परस्त लोग जो भावनाओं को भड़काकर, लोगों का वोट लेकर केंद्र में राज कर रहे हैं.. हर मोर्चे पर देश को विफल किया है। 70 साल में इतनी बेरोजगारी नहीं थी जितनी आज है। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपने क्या योगदान दिया है इन आठ सालों में.. जनता ने आपकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है.. लेकिन आप जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।'
उन्होंने कहा, ‘‘जब चुनाव आयेगा तब आप फिर वही करोगे.. मंदिर और मस्जिद, हिन्दू और मुसलमान, हिन्दुस्तान और पाकिस्तान यही दो तीन नारे हैं.. बाकी खाद का, बीज का, बिजली का, पानी का, रोटी का, नौकरी का, उद्योग का, निवेश का, शिक्षा का, सड़क का, अस्पताल के बारे में कोई चिंता नहीं..कोई लेना देना नहीं है.. चुनाव से पहले भाषण देने आ जाओ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि चार साल से आपने मुड़कर नहीं देखा, आपने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की पांच साल पहले घोषणा की थी। वो आपको याद नहीं आया।’’
पायलट ने कहा कि ‘‘दिल्ली से मुंबई सड़क जा रही है.. और उनको कौन सा जिला मिला उद्घाटन के लिये..... दौसा जिला मिला.. उनको भी मालूम है कि जहां हमारा गढ़ है.. हमारी पार्टी का, हम लोगों का वहीं जाकर दस्तक देनी है।’’
उन्होंने कहा ‘‘आप कितनी बैठकें कर लो, कितने फीते काट लो, कितनी घोषणाएं कर लो, लेकिन जनता और मतदाता अपने और पराए का फर्क करना जानता है। उसको मालूम है कौन हमारे लिए जीने मरने को तैयार है और कौन वोट लेने के लिये यहां आये है।’’
राज्य में चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बार बार राजस्थान आने पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को सवाल उठाया कि ये दोनों नेता चार साल तक कहां थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'ये लोग चुनाव खत्म होते ही फिर गायब हो जाएंगे।'
गंगानगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा,' फरवरी का महीना है.. चुनावी साल है। कभी मोदी जी दौसा जा रहे हैं... ओवैसी टोंक जा रहे हैं। ये दोनों नेता चार साल से कहां गायब थे। सड़कों का उद्घाटन करने के लिए ...जब चुनाव आए हैं तो आप बड़े बड़े भाषण देने आ रहे हो। चुनाव आए हैं तो आप मजहब धर्म की बात करते हैं लेकिन चुनाव से पहले भी आप नहीं थे।'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा हिस्से के उद्घाटन के लिए दौसा जिले को सिर्फ इसलिए चुना क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी के गढ़ में दस्तक देना चाहते हैं। पायलट 2004 से 2009 तक दौसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है।

पायलट ने आगे कहा,'.. और मैं वादा करता हूं कि जिस दिन राजस्थान के चुनाव खत्म हो जाएंगे ये लोग फिर ये यहां से गायब हो जाएंगे। हम लोग जो यहां बैठे हैं आपके सुख दुख के साथी है।'
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में अलवर व भरतपुर के चुनावी दौरे पर रहे थे।

कार्यक्रम में पायलट ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी अत्याचार का पूरी ताकत से विरोध करना चाहिए। “हम दलितों के बेटे और बेटियों के खिलाफ अपराध को स्वीकार नहीं कर सकते। हमें उन्हें आवाज देनी होगी, यह सबकी जिम्मेदारी है। अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है और उसे भरना होगा।"
गंगानगर के अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार गौड़ व गुरमीत सिंह कुन्नर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!