Edited By PTI News Agency, Updated: 20 Feb, 2023 10:05 AM

जयपुर, 19 फरवरी (भाषा) अमेरिकी संसद के उच्च सदन के नौ सीनेटर ने रविवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) में ‘जयपुर फुट’ बनाने की विधि का अवलोकन किया।
जयपुर, 19 फरवरी (भाषा) अमेरिकी संसद के उच्च सदन के नौ सीनेटर ने रविवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) में ‘जयपुर फुट’ बनाने की विधि का अवलोकन किया।
बीएमवीएसएस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सीनेट में बहुमत दल के नेता चार्ल्स शूमर के नेतृत्व में आए इस दल में अमेरिका की कार्यवाहक राजदूत एलिजाबेथ जोन्स भी शामिल थीं।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डी. आर. मेहता ने अमेरिकी सीनेटर वाले दल को ‘जयपुर फुट’ की निर्माण विधि दिखाई। अमेरिकी सीनेटर वाले इस दल ने विकलांगों से बातचीत की और ‘जयपुर फुट’ की विशेषता की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की पहल पर अमेरिकी सीनेटर के लिए ‘जयपुर फुट’ बनाने की विधि देखने के लिए यह दौरा कराया गया।
मेहता ने दल को बताया कि बीएमवीएसएस ने देश-विदेश के 21 लाख विकलांगों का पुर्नवास किया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।