Edited By PTI News Agency, Updated: 27 Jan, 2023 08:39 PM

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स के मुबारक मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से शुक्रवार को अजमेर स्थित उनकी दरगाह पर चादर चढ़ाई गई और राष्ट्रीय एकता, अमन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।
जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स के मुबारक मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से शुक्रवार को अजमेर स्थित उनकी दरगाह पर चादर चढ़ाई गई और राष्ट्रीय एकता, अमन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सोनिया गांधी की ओर से चादर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एवं सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई एवं अकीदत के फूल पेश कर देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
इस अवसर पर मंत्री सालेह मोहम्मद, रामलाल जाट, प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं विधायक हाकम अली, वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खां बुधवाली, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।