Edited By PTI News Agency, Updated: 24 Jan, 2023 01:57 PM

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह प्लास्टिक के पाईप की पैकिंग करने वाले कारखाने में अचानक आग लग गई जिससे बचने के लिये तीन मजदूर छत से नीचे कूदने पर घायल हो गये।
जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह प्लास्टिक के पाईप की पैकिंग करने वाले कारखाने में अचानक आग लग गई जिससे बचने के लिये तीन मजदूर छत से नीचे कूदने पर घायल हो गये।
अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र नागर ने बताया कि कारखाने में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उनके अनुसार, आग संभवतया शार्ट सर्किट के कारण लगी है और कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कारखाने के मालिक के अनुसार, आग की वजह से लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आग से बचने के लिये छत से कूदे तीनों घायल मजदूरों को कांवटिया अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।