Edited By PTI News Agency, Updated: 23 Jan, 2023 06:02 PM

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के लिए विपक्ष की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए उसने सदन में हंगामा किया।
जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के लिए विपक्ष की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए उसने सदन में हंगामा किया।
गहलोत ने कहा कि विपक्ष वाले सरकार की उपलब्धियां सामने नहीं आये, इसी षडयंत्र में लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। हालांकि विपक्ष के सदस्यों ने भर्ती परीक्षा पेपर लीक की घटनाओं को लेकर जोरदार हंगामा किया। हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण कुछ देर पढ़ने के बाद उसे सदन के पटल पर रख दिया।
इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने बाद में संवाददाताओं से कहा, 'परंपरा के हिसाब से राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते हैं और जो भी सरकार की उपलब्धियां हुई हैं... सरकार की साल भर की उपलब्धियां सदन में बताते हैं। ये साहस नहीं जुटा पाए भाजपा वाले, इनमें हिम्मत नहीं थी कि बैठकर सुनते उनको, इसलिए ये सब नाटक किया गया जिसमें कोई दम नहीं है।'
गहलोत ने कहा कि पेपर लीक को लेकर तो सरकार को अधिक चिंता है क्योंकि वह बड़ी संख्या में नौकरियां दे रही है।
गहलोत ने कहा,'हम इतनी नौकरियां लगा रहे हैं जो हिंदुस्तान में किसी राज्य में नहीं लग रही हैं, तो ये विपक्ष वाले जानते हैं कि नौकरियां इतनी लग रही हैं जिससे सरकार की उपलब्धियां सामने आयेंगी । ये घबराकर, ध्यान बांटने के लिए जानबूझकर नाटक कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेपर लीक प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, 'पेपर लीक तो इनके सब राज्यों में हो रहा है, जहां-जहां सरकारें भाजपा की हैं उन सब राज्यों में हो रहा है, आर्मी में हो रहा है, डीआरडीओ में हो रहा है। उसको जितना गंभीरता से हमने लिया है किसी ने नहीं लिया है।’
गहलोत ने कहा,' हमने (प्रकरण में शामिल) लोगों को जेल में भेज दिया, नौकरी से बर्खास्त कर दिया, जिन छात्रों ने बेईमानी करने की कोशिश की उन्हें आगे किसी परीक्षा में बैठने से अपात्र (डिबार) कर दिया ... सबकुछ सरकार ने किया। इनकी जहन में ये सब बाते हैं इसलिए विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ है नहीं। इसलिए इन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को नहीं होने दिया, नाटक किया। हो हल्ला किया।'
मुख्यमंत्री ने कहा,'... मैं इनकी निंदा करता हूं.. सरकार की उपलब्धियां सामने नहीं आये, इस षड्यंत्र में लगे हुए हैं। उसी रूप में यह काम करेंगे चुनाव तक, ये मुझे मालूम है। हमें इसका मुकाबला ही करना होगा। इनकी सोच बिलकुल नकारात्मक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये नहीं चाहते कि सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचे। ये चाहते हैं कि हमारी घोषणाओं का लाभ जनता को नहीं मिले इसलिए भी ये लोग नाटक करते जाएंगे। इसका मुकाबला भी हमें, हमारी पार्टी को करना होगा।'
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।