Edited By PTI News Agency, Updated: 18 May, 2022 09:30 PM

जयपुर, 18 मई (भाषा) जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बुर्जुग दंपत्ति अपने घर में मृत पाये गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
जयपुर, 18 मई (भाषा) जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बुर्जुग दंपत्ति अपने घर में मृत पाये गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
थानाधिकारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि विवेक विहार निवासी सत्यप्रिय नागर (90) और उनकी पत्नी कीर्ति नागर (87) अपने घर में मृत पाये गये हैं ।
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों द्वारा मकान से बदबू आने की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये सवाईमान सिंह चिकित्सालय भेजा जहां मेडिकल बोर्ड से दंपती का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत संभवतया प्राकृतिक प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि बुर्जुग दंपती अकेले रहते थे ।
पुलिस के अनुसार दंपती के शव सडे़ गले हालत में पाये गये हैं और घर की लाइट, पंखे और कूलर चालू थे। उन्होंने बताया कि उनकी मौत संभवतया: तीन दिन पहले हुयी थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।