Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Dec, 2024 06:56 PM
जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर में आगरा रोड पर जाने वाली बसों व टैंकरों की आवाजाही के विरोध में मंगलवार को ट्रांसपोर्ट यूनियन, ऑटो मोबाइल यूनियन, टायर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों...
जयपुर,24 दिसंबर 2024। जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर में आगरा रोड पर जाने वाली बसों व टैंकरों की आवाजाही के विरोध में मंगलवार को ट्रांसपोर्ट यूनियन, ऑटो मोबाइल यूनियन, टायर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने सड़क जाम का प्रयास किया लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए। इसके बाद एसीपी सहित अन्य अधिकारियों से प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों की झड़प हुई।
प्रदर्शन करने वालों में तीनों यूनियन के पदाधिकारी व मैकेनिक शामिल रहे।
व्यापारियों ने बताया कि कुछ दिनों से आगरा जाने वाली बसों का आवागमन ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर से किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सभी मार्गों की सड़क टूट चुकी है। साथ ही टैंकर आदि गुजरने से भांकरोटा जैसा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के प्रवक्ता राजीव त्रेहन ने बताया कि प्रदर्शन के बाद रवि नैय्यर, सतीश जैन, चांदन अग्रवाल, कपिल अग्रवाल व राजन सिंह का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज से मिला और उन्होंने जल्द ही समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया।