Edited By Raunak Pareek, Updated: 17 Jul, 2025 03:35 PM

कोटा यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम में अंतराल रखने की मांग को आज कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने प्रशासनिक भवन के चैनल गेट को तोड़ने और जबरन अंदर दाखिल होने की कोशिश की।
कोटा यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम में अंतराल रखने की मांग को आज कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने प्रशासनिक भवन के चैनल गेट को तोड़ने और जबरन अंदर दाखिल होने की कोशिश की। जंगी प्रदर्शन के दौरान पुलिस और आक्रोशित छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई। इसके बाद भी छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी रहा। छात्र संघ उपाध्यक्ष शुभम नागर ने बताया कि यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर एग्जाम एक महीने पहले ही खत्म हुए हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक महीने बाद दोबारा अगले सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया। जबकि विद्यार्थी परीक्षा के लिए न तो मानसिक रूप से तैयार हैं, न ही परीक्षा आयोजन के लिए आवश्यक कक्षाएं यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पूरी हुई हैं। वहीं यूनिवर्सिटी में किसी भी स्तर की परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। उसके बावजूद पिछले सेमेस्टर की कुछ परीक्षाओं को यूनिवर्सिटी के बाहर मोदी कॉलेज में करवाया गया। इसका नतीजा यह रहा कि सेमेस्टर परीक्षा के दौरान मोदी कॉलेज स्थित सेंटर से विद्यार्थियों के मोबाइल, बाइक चोरी हो गए। हमारी मांग है कि सेमेस्टर एग्जाम थोड़े अंतराल के बाद करवाया जाए। साथ ही सेमेस्टर परीक्षाओं के सभी केंद्र विश्वविद्यालय परिसर में ही रखे जाएं।