पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध, मौन जुलुस निकाल कर सौंपा ज्ञापन

Edited By Ishika Jain, Updated: 24 Apr, 2025 07:39 PM

protest against terrorist attack in pahalgam

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र भर्त्सना करते हुए विरोध स्वरूप संतों के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज द्वारा गुरूवार सुबह गोरा बादल स्टेडियम में एकत्रित होकर जुलूस के रुप मे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा तथा मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति...

चित्तौड़गढ़। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र भर्त्सना करते हुए विरोध स्वरूप संतों के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज द्वारा गुरूवार सुबह गोरा बादल स्टेडियम में एकत्रित होकर जुलूस के रुप मे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा तथा मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। आतंकी हमले के विरोध स्वरूप निकाले गए मौन जुलुस को शहर के व्यापारियों ने भी समर्थन दिया और आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोशी भी करीब एक किलोमीटर तक इस मौन जुलुस में पैदल चले।

गुरूवार सुबह बड़ी संख्या में सर्व समाज के कार्यकर्त्ता गोरा बादल स्टेडियम स्थित प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम से हाथों पर काली पट्टी बांधकर एकत्रित हुए और 200 मीटर लंबा काला कपड़ा हाथ में लेकर पाकिस्तान विरोधी तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट चौराहे पर वैद्य लक्ष्मी नारायण द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया। उसके उपरांत मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उपस्थित जन समूह ने मानव श्रृंखला बनाकर पहलगाम में आतंकवादियों का शिकार बने भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि स्वरुप गायत्री मंत्र का जाप एवं हनुमान चालीसा का जाप कर उपरांत 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान पाकिस्तान इस्लामी आतंकवाद और जिहाद के नाम लिखे पाकिस्तान नक्शे और पोस्टर का दहन किया गया। इस दौरान सर्व समाज का नेतृत्व करते हुए संत रमता राम, राम स्नेही, संत चंद्र भारती महाराज, हेमन्त जैन, भूपेन्द्र आचार्य, अनिरूद्ध भाटी, वंदना वजीरानी, सांसद सी.पी. जोशी, श्रवणसिंह राव, गौरव त्यागी, दुर्गा वाहिनी की लता पाण्डिया, षहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, कांग्रेस पार्शद बालमुकुन्द मालीवाल, देवराज साहू, व्यापार मंडल के ओमप्रकाश लड्ढा, मुकेश काबरा, राजकुमार बज, ओमप्रकाश, संजय लोठ, कैलाश, सहदेव सिंह भाटी, राधेश्याम आमेरिया, लक्ष्मी नारायण वेद आदि ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कठोर निर्णयों से पाकिस्तान भिखारीपन की स्थिति में आ गया है- सीपी जोशी

और ये भी पढ़े

    सर्व समाज द्वारा आतंकवाद के विरोध में निकाली गई इस आक्रोश रैली में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी भी शामिल हुए। रैली में शामिल अन्य लोगों की तरह क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोशी ने भी विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी। सांसद सीपी जोशी ने पहलगाम में हुई आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या करना आतंकवादियों की छटपटाहट है। भारत की ओर से जवाब करारा होगा और ऐसा जवाब दिया जायेगा कि आतंकवादियों की सात पुश्ते भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना भूल जाएगी। सीपी जोशी ने इस दौरान कहा कि वे शायद भूल गए है कि पुलवामा और उरी का जवाब सर्जिकल स्ट्राईक और एयर स्ट्राईक से मिला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए पांचो कठोर निर्णयों से पाकिस्तान भिखारीपन की स्थिति में आ गया है। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद वहां पर्यटन बढ़ा और लोगों को रोजगार मिलना शुरू हुआ। देश दुनिया के पर्यटक वहां पहुंच रहें है यह कुछ लोगों को पसंद नही। मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि पहले भी म्यांमार की सीमा में जाकर आतंकवादियों की कब्रगाह बनाने का काम हमारी सेना ने किया था।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Chennai Super Kings

      Sunrisers Hyderabad

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!