सवाई माधोपुर में गांधी जयंती पर हुए कार्यक्रम

Edited By Afjal Khan, Updated: 02 Oct, 2023 06:11 PM

programs organized on gandhi jayanti in sawai madhopur

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर सवाई माधोपुर में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । इस अवसर पर गुलाब बाग स्थित गाँधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। अतिरिक्त...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर सवाई माधोपुर में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित  किये गए । इस अवसर पर गुलाब बाग स्थित गाँधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विनोद जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शब्दों से श्रद्धांजलि देते हुए विद्यार्थियों को गांधी जीवन दर्शन पढ़ने तथा गांधी जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना, रामधुन, नामधुन, बौद्ध धर्म प्रार्थना, गायत्री मन्त्र, इस्लाम धर्म प्रार्थना, जैन धर्म प्रार्थना, शांति पाठ, वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीड़ पराई जाने रे, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल तथा धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवे हम जगत में दी जन जितने का विद्यार्थियों तथा उपस्थितजन द्वारा सामूहिक गायन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, सहायक निदेशक समसा कालूराम बैरवा, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र जैन, सीओ गाइड दिव्या, ओम अग्रवाल सहित स्काउट गाइड, स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!