Edited By Raunak Pareek, Updated: 07 Sep, 2025 08:45 PM

जयपुर में बगरू टोल के पास सड़क दुर्घटना में एक दंपति ट्रक की चपेट में आ गया। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल महिला को अस्पताल भेजा तथा मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया। प्रवास से लौटते समय वे बगरू टोल के पास पहुंचे, जहां सड़क दुर्घटना का हृदयविदारक दृश्य सामने आया। एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना स्थल पर पहुंचते ही डॉ. बैरवा ने एम्बुलेंस को सूचना दी और तुरंत राहत कार्य शुरू करवाए। मृतक पुरुष को एक एम्बुलेंस से घर भेजा गया, जबकि घायल महिला को दूसरी एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायल महिला का हर संभव और उचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन को आदेश दिया कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इस दुखद हादसे पर डॉ. बैरवा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।