प्रतापगढ़ पुलिस ने करीब 24 लाख की कीमत का डोडाचूरा किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Aug, 2025 06:17 PM

pratapgarh police seized dodachura worth about 24 lakhs

प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर छोटीसादड़ी पुलिस टीम ने 162 किलो 690 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर भैरूलाल पुत्र...

जयपुर 18 अगस्त 2025। प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर छोटीसादड़ी पुलिस टीम ने 162 किलो 690 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर भैरूलाल पुत्र मोहन लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया और तस्करी में इस्तेमाल की गई एक टाटा हैरियर कार तथा एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। जब्त किए गए डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 24 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

एसपी आदित्य ने बताया कि यह कार्रवाई सोमवार 18 अगस्त को की गई। पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक निर्भय सिंह भी शामिल थे, नाराणी चौकी से महुडिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर गश्त कर रहे थे। उन्होंने रास्ते के पास एक काली टाटा हैरियर कार (MH 02 GB 8092) और एक मोटरसाइकिल को खड़ा देखा, जो संदिग्ध लगा। जब पुलिस टीम ने घेराबंदी करके वहां खड़े एक व्यक्ति को पकड़ा, तो उसने अपना नाम भैरूलाल मीणा (उम्र 28) निवासी अम्बावली, प्रतापगढ़ बताया।
    
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उन्हें कुल 8 बोरों और कट्टों में भरा हुआ 162 किलो 690 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। पुलिस ने तुरंत अवैध डोडाचुरा, टाटा हैरियर कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर भैरूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
     
इस सफल अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और कार्यवाहक वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। एसएचओ प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में उप निरीक्षक निर्भय सिंह, सहायक उप निरीक्षक भंवरसिंह और शंकरलाल, हेड कांस्टेबल नरपतसिंह और महेंद्र कुमार और कांस्टेबल रामराज, धर्मेन्द्र सिंह, और रविन्द्र सिंह (चालक) शामिल थे।
              

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!