Edited By Raunak Pareek, Updated: 24 Nov, 2024 09:11 PM
हाल ही में उपचुनाव में पांच सीटों पर जीत के बाद जयपुर पहुंचे। प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बात करते समय सचिन पायलट पर निशाना साधा। कहा दौसा में भी हमारी ही जीत हुई। विधायक भले की ही कांग्रेस का बना हो लेकिन जीत में पसीन आए गए उनके। अब...
प्रदेश में हाल ही में संपन हुए उपचुनाव में बीजेपी को सात में पांच सीटों पर जीत दर्ज की। जिसमें ये कहा जा सकता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रभारी की ये पहली परीक्षा थी जिसे तीनों ने लगभग सफलता पूर्वक पार कर लिया। पांच सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात की और सचिन पायलट को फर्जी नेता बता दिया। ये कोई पहली बार नहीं है जब वे सचिन पायलट पर निशाना साधते रहे है। इससे पहले भी वे सचिन पायलट पर निशाना साधते रहे है।
दौसा के लोगों के बीच अब नहीं सचिन पायलट प्रमुख –
भाजपा की जीत पर प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा,
"यह भ्रम मत पालिए कि हमने सिर्फ 5 सीटें जीती हैं। असल में, हमने 6 सीटें जीती हैं। दौसा का चुनाव, जिसमें एक फर्जी नेता खुद को राजस्थान का सबसे लोकप्रिय बताता है, 2023 में उसने हमें 51 हजार वोटों से हराया था। लेकिन आज, हमारे इन दो नेताओं के नेतृत्व में, हमने उसे लगभग हराने में सफलता पाई है।"
राधा मोहन की राजनीतिक हैसियत कोई नहीं जानता –
जहां एक तरफ राधा मोहन दास अग्रवाल ने सचिन पायलट पर बयान दिया तो वहीं कांग्रेस नेता ने भी पायलट को लेकर दिए बयान पर राधा मोहन दास अग्रवाल पर निशाना साधा। गुंजल ने कहा
राधा मोहन दास राजस्थान के बारे में क्या समझते हैं? उनकी खुद की राजनीतिक हैसियत पर कोई चर्चा तक नहीं करता। जिस प्रदेश से वे आते हैं, वहां भी उनकी राजनीतिक स्थिति का खास महत्व नहीं है। सचिन पायलट पर निशाना साधकर वे सिर्फ इस उम्मीद में ऐसा करते हैं कि उन्हें सुर्खियों में आने का मौका मिल जाए।
बता दे कि राधा मोहन दास अग्रवाल ने इससे पहले भी कई बार सचिन पायलट को निशाने पर लिया है।