Naresh Meena के लिए सरकार पर बरसे Prahlad Gunjal ! समरावता कांड को लेकर हुई महापंचायत |

Edited By Rahul yadav, Updated: 09 Dec, 2024 02:26 PM

prahlad gunjal lashed out at the government for naresh meena

टोंक जिले के समरावता गांव में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई घटना के विरोध में रविवार को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित मीणा धर्मशाला के पास किसान महासभा द्वारा एक सर्व समाज महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में...

टोंक जिले के समरावता गांव में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई घटना के विरोध में रविवार को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित मीणा धर्मशाला के पास किसान महासभा द्वारा एक सर्व समाज महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस नेता एंव पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में आए युवाओं ने साफ-साफ कह दिया कि यदि नरेश मीणा के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो जल्द ही राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। अतिरिक्त पुलिस बल का जाप्ता पूरे कस्बे में तैनात रहा। इस दौरान दोपहर में महापंचायत शुरू हुई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा नेताओं ने भी भाग लिया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि जनता की मांग है कि 15 तारीख तक नरेश मीणा एवं उनके साथियों को इंसाफ दिया जाए, नहीं तो 17 तारीख से राजस्थान की सड़कों पर युवा वर्ग उतरने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समरावता में प्रशासन ने वह कार्य किया है। जो जलियांवाला बाग में भी नहीं हो पाया था। ऐसे में सरकार के प्रति सभी लोगों की नाराजगी है। साथ ही महापंचायत से जल्द ही इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग करता है। प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आ रहे है ,मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री समरावता कांड को लेकर कुछ तो बोले ओर जो युवा जेलों में बंद है उनकी ओर उनके परिवार की पीड़ा को समझे ,गुंजल ने कहा कि ,समरावता में हुवा अत्याचार अंग्रेजी राज की यादें ताजा करता है ,एक पेड़ मा के नाम और राइजिंग राजस्थान की तस्वीर समरावता की माँ की पीठों पर छप रही है , भाजपा लाडली बहन योजना का दम भर रही है और समरावता कि बहने अपने बेगुनाह भाइयों के लिए दहाड़े मार मार कर न्याय मांग रही है , गुंजल ने कहा कि सरकार या तो सुनती है नही तो अब आर पार की लड़ाई होगी , इस अवसर पर पूर्व आईएएस टीकाराम मीणा ने चुनाव के दौरान अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से की गई गलतियों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्व अधिकारी कैसी घुमरिया ने भी कहा कि जब तक इस मामले में इंसाफ नहीं मिलता तथा न्यायिक जांच नहीं हो जाती। तब तक पूरा समाज चयन की नींद नहीं सोएगा तथा लगातार आंदोलन जारी रहेगा। महा पंचायत में कई जिलों से बड़े पदाधिकारी ने भाग लिया। साथ ही इस दौरान बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहा। जिसने साफ-साफ कह दिया कि यदि जल्द ही नरेश मीणा सहित अन्य युवाओं को नहीं छोड़ा गया तो राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भजनलाल सरकार जिम्मेदार रहेगी। कार्यक्रम में किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा भी मौजूद रहे ।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!