"हमारी सरकार तो पर्ची से चल रही है" बयान पर सियासी घमासान

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Feb, 2025 02:09 PM

political uproar over the statement our government is running on slips

राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है"। इस बयान को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

जयपुर, 4 फरवरी 2025 । राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है"। इस बयान को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने किया पलटवार
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, "अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची से चलती है।" इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसे भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाने का मौका मानते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

मंत्री अविनाश गहलोत ने दी सफाई
मामले पर सफाई देते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर वे अपने क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचे थे, जहां मां सरस्वती के मंदिर का उद्घाटन और विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक ग्रामवासी उनके पास पर्ची लेकर आया और किसी कार्य के लिए अनुरोध किया। इसी दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "क्या पर्ची लेकर आए हो?" इस पर ग्रामवासी ने जवाब दिया, "हां, पर्ची लेकर आया हूं।"

मंत्री ने सफाई देते हुए कहा, "मैंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भजनलाल शर्मा जी की सरकार पर्चियों पर चलती है, तो चलो, आप भी पर्ची दे दो, हम आपका काम कर देंगे।" उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल और कुछ मीडिया संस्थान उनके बयान का गलत अर्थ निकाल रहे हैं।

राजनीतिक विवाद का नया मुद्दा
राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा सरकार पर पहले से ही प्रशासनिक फैसलों में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठते रहे हैं, और अब इस बयान ने विपक्ष को एक नया मुद्दा दे दिया है।

अब देखना होगा कि भाजपा सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है और कांग्रेस इसे किस हद तक भुनाने में सफल होती है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!