अजमेर में एलिवेटेड रोड घोटाले को लेकर सियासी घमासान: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Jul, 2025 07:51 PM

political battle over elevated road scam in ajmer congress bjp face to face

अजमेर के तोपदड़ा क्षेत्र स्थित गढ़वाल पैलेस में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण एवं नारी न्याय सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई...

अजमेर, 12 जुलाई 2025 । अजमेर के तोपदड़ा क्षेत्र स्थित गढ़वाल पैलेस में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण एवं नारी न्याय सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। पूर्व चेयरमैन RTDC धर्मेन्द्र राठौड़ ने भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पर तीखा हमला करते हुए एलिवेटेड रोड घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि विधायक देवनानी व अनीता भदेल को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अजमेर की बदहाली, टूटी सड़कों, जलजमाव, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति और महिलाओं की असुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस शासन में भी भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच हो और दोषियों को सजा मिले, पर जनता को गुमराह न किया जाए ।

वही RTDC चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ के द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उपमापौर नीरज जैन ने कहा आकाश से लेकर पाताल ओर जिप से 2जी घोटाले ओर भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस सरकार ओर तथाकथित नेताओं द्वारा अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में घोटाले इनकी  इनकी सरकार में हुए , एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में जो घोटाले ओर भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी को बचाने ओर ठेकेदारों को पनपाने का काम इन्होंने किया । इनको बचाने के न्यायिक जांच की मांग कर हल्ला कर रही है ।

वहीं उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि में पूछना चाहता हु कांग्रेस के इन तथाकथि नेताओं से इनकी सरकार थी और साढ़े चार साल के शासन में सेवन वंडर, पाथवे, एलिवेटेड रोड बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया। इन विभिन्न मुद्दों पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क पर आम जनता की आवाज बन कर आवाज उठाई जा रही थी लगातार ज्ञापन धरना प्रदर्शन कर मांग की जा रही थी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मीटिंग में उनको नहीं बुलाया जा रहा था बल्कि उनकी उपेक्षा की जा रही थी। इस एलिवेटेड रोड बनने की स्वीकृति पर स्थानीय विधायकों के साइन जरूर है, लेकिन एलिवेटेड रोड निर्माण में जो घोटाले हुए जिस से यह ऑथराइज नहीं हो जाते है, एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में घोटाले ओर भ्रष्टाचार को करने वालों को प्रशय कांग्रेस शासन में तत्कालीन सरकार के मंत्रियों और इनके अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य में घोटाला ओर घटिया निर्माण करने दिया ।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!