Edited By Afjal Khan, Updated: 30 Sep, 2023 07:33 PM
प्रतापगढ़ शहर में बीती रात पुलिस पर फायरिंग कर और नाकाबंदी तोड़ भागे आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने लगाए ड्रोन | पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर सीता माता जंगल ,देवगढ़, देवाक माता,धरियावद,सहित आसपास के जंगलों को...
प्रतापगढ़ शहर में बीती रात्रि को हो रही नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागे जिस पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो स्कॉर्पियो से बदमाशों ने सुहागपुर की नाकाबंदी भी तोड़ दी और देवगढ़ थाने की ओर भाग निकले जहां पर देवगढ़ थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने नाकाबंदी कर रहे हैं पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी जिस पर एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाएगा जहां से उदयपुर रेफर किया गया पर पुलिस कर्मी का उपचार जारी है इधर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर सीता माता जंगल ,देवगढ़, देवाक माता,धरियावद,सहित आसपास के जंगलों को पुलिस ने छान मारा लेकिन बदमशो का कही पता नही चला । पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में उदयपुर,बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ की स्पेशल पुलिस के ड्रोन कैमरे लगाए गए जिससे पुलिस जिले के आसपास जंगल में आसपास की जगह पर ड्रोन कैमरे से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन पुलिस को अभी तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस निर्देशन से निर्देशन के बाद जिले के लगभग 15 थाने एसएचओ अपने टीम के साथ मौका संभाले हुए हैं