पुलिस पर फायरिंग के आरोपी को ढूंढने पुलिस ने ड्रोन कैमरे से खंगाले जंगल |

Edited By Afjal Khan, Updated: 30 Sep, 2023 07:33 PM

police search forest with drone to find the accused of firing on the police

प्रतापगढ़ शहर में बीती रात पुलिस पर फायरिंग कर और नाकाबंदी तोड़ भागे आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने लगाए ड्रोन | पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर सीता माता जंगल ,देवगढ़, देवाक माता,धरियावद,सहित आसपास के जंगलों को...

प्रतापगढ़ शहर में बीती रात्रि को हो रही नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागे जिस पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो स्कॉर्पियो से बदमाशों ने सुहागपुर की नाकाबंदी भी तोड़ दी और देवगढ़ थाने  की ओर भाग निकले जहां पर देवगढ़ थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने नाकाबंदी कर रहे हैं पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी जिस पर एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाएगा जहां से उदयपुर रेफर किया गया पर पुलिस कर्मी का उपचार जारी है इधर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर सीता माता जंगल  ,देवगढ़, देवाक माता,धरियावद,सहित आसपास के जंगलों को पुलिस ने छान मारा लेकिन बदमशो का कही पता नही चला । पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में उदयपुर,बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ की स्पेशल पुलिस के ड्रोन कैमरे लगाए गए  जिससे पुलिस जिले के आसपास जंगल में आसपास की जगह पर ड्रोन कैमरे से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन  पुलिस को अभी तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस निर्देशन से निर्देशन के बाद जिले के लगभग 15 थाने एसएचओ  अपने टीम के साथ मौका संभाले हुए हैं

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!