Edited By Afjal Khan, Updated: 22 Sep, 2023 07:35 PM

राजस्थान में भरतपुर के जघीना गेट के पास सरस बूथ पर फायरिंग कर भूमिगत हुए एक बदमाश को पुलिस की एक टीम ने उस समय धरदावोचा जब वह महिला के वेश में जयपुर की तरफ भागने की फिराक में था। गिरफ्तार किया गया बदमाश देवेन्द्र उर्फ सोनू बघेल पुत्र श्री राजेन्द्र...
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के जघीना गेट के पास सरस बूथ पर फायरिंग कर भूमिगत हुए एक बदमाश को पुलिस की एक टीम ने उस समय धरदावोचा जब वह महिला के वेश में जयपुर की तरफ भागने की फिराक में था। गिरफ्तार किया गया बदमाश देवेन्द्र उर्फ सोनू बघेल पुत्र श्री राजेन्द्र उम्र 44 साल जाति बघेल निवासी शास्त्री नगर थाना मथुरागेट को फायरिंग की घटना का मुख्य आरोपी बताया गया है। वेश बदलने में माहिर इस बदमाश के खिलाफ लूट, जानलेवा हमला व चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त करने के कई प्रकरण दर्ज हैं। फायरिंग की इस वारदात के एक अन्य आरोपी अमित उर्फ टेढा को मथुरागेट पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस सम्बंध में वृत्ताधिकारी वृत्त शहर नगेन्द्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद थानाधिकारी थाना मथुरागेट पन्नालाल जांगिड तथा प्रभारी डीएसटी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शास्त्री पार्क के पास महिला वेश में शीशम तिराहे पर खड़े बदमाश को धरदवोचा। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में थाना मथुरागेट के सहायक उपनिरीक्षक शिवलाल, कांस्टेबल हरदेव जोशी 740, डीएसटी के सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल, हेडकांस्टेबल ताराचंद 663, कांस्टेबल सत्यवीर 1573, गिरधारी 1347, मधुसूदन 1453, चालक कांस्टेबल दिनेश 200 को शामिल किया गया था।