पायलट ने किये 43 करोड रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण |

Edited By Afjal Khan, Updated: 06 Oct, 2023 10:26 AM

pilot inaugurated development works worth rs 43 crore

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों एवं आमजन से संवाद किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही टोंक जिला...

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन पं.स. टोड़ारायसिंह के ग्राम मोडियाला (मोरभाटियान), खरेडा, सेंतीवास (खरेड़ा) तथा गणेती में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों एवं आमजन से संवाद किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही टोंक जिला न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। श्री पायलट ने टोंक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन, ट्रोमा हॉस्पीटल, गहलोद पुलिया सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले श्री पायलट ने सर्किट हाउस में टोंक प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक लेकर प्रगतिरत कार्यो की रिपोर्ट ली। पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच केवल विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए नहीं आया हूं। मैं आपको आपके क्षेत्रों में हुए विकास कार्यो के लिए साधुवाद देने आया हूं। आपके गांव, ढाणी, पंचायत में जो काम हुए है वे आपके सहयोग से ही संभव हुए है। क्षेत्र के लोगों में जब प्यार, भाईचारा, सौहार्द्र का वातावरण रहता है तो विकास के काम दुगनी गति से होते, निवेश बढ़ता है, रोजगार बढते है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव दूर नहीं है। आपके बीच अनेक राजनैतिक दलों के नेता आएंगे। आपको धर्म, जाति, मंदिर, मस्जिद के नाम पर भ्रमित करने की कोशिश करेंगे। ऐसी ताकतों से हमें सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को दो बार 25 के 25 सांसद जिताकर दिये। परन्तु भाजपा ने क्या दिया, किसान विरोधी तीन काले कृषि कानून, बेरोजगारी बढाने वाली अग्निवीर योजना, जी.एस.टी., नोटबंदी, बढ़ती बेरोजगारी, बेताहाशा महंगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी गलत आर्थिक नीतियों के चलते अमीर और गरीब के बीच गहरी खाई बना दी है। भाजपा के राज में उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों रूपये के ऋण तुरंत माफ हो जाते है और कुछ चंद रूपयों का ऋण ना चुकाने पर किसान को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने पाच साल में आपने हमारा और हमारी सरकार का काम देखा है। जिन विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास हो रहे है वे आपके सामने है। मेरी आपसे अपील है कि अपने वोट की कीमत पहचाने और अपने मत का सदुपयोग करते हुए विकास की ओर कदम बढ़ाते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाये। इस अवसर पर पायलट ने 43 करोड रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!