Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Sep, 2024 09:00 PM
फिजियोथेरेपी कैंप द्वारा जनता के स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया । इसमें सभी को बीमारियों से दूर रहने के बारे में जागरूक किया गया । डॉक्टर राज सी 7 फिजियो क्लिनिक के द्वारा, रिजर्व बैंक ऑफिसर कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक...
जयपुर, 8 सितंबर 2024 । फिजियोथेरेपी कैंप द्वारा जनता के स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया । इसमें सभी को बीमारियों से दूर रहने के बारे में जागरूक किया गया । डॉक्टर राज सी 7 फिजियो क्लिनिक के द्वारा, रिजर्व बैंक ऑफिसर कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। उक्त का शुभारंभ विकास अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने किया ।
आयोजन में राहुल अग्रवाल, सचिव, रिजर्व बैंक अधिकारी कॉलोनी के द्वारा शरीर में विभिन्न व्यायाम एवं उनकी सही मुद्राएं, फिजियोथेरेपी का महत्व इत्यादि के बारे में बताया गया । फिजियोथेरेपिस्ट, राज माहेश्वरी के द्वारा दर्द से कैसे बचा जाए ?, दैनिक कार्यों में किन बातों का ध्यान रखा जाए, इत्यादि के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टाक के साथ लगभग 100 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया । टांक ने सेहत को किस तरह हर दिन व्यायाम करके स्वस्थ रखे और सुबह की शुरुवात दौड़ लगा कर अपने आप को फिट रखे । जिससे अपने आप को बीमारियों से दूर रख कर स्वस्थ और फिट रहे ।