शारीरिक शिक्षिका की क्रूरता आई सामने, छात्रा से डंडे से मारपीट, हाथ फ्रेक्चर

Edited By Afjal Khan, Updated: 27 Jul, 2024 03:23 PM

physical education teacher s cruelty came to light student beaten with a stick

सिरोही जिले के बरलूट थाना इलाके में छात्रा को डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है । जहां शारीरिक शिक्षिका ने बर्बरता दिखाते हुए एक नन्ही जान की डंडे से पिटाई कर दी । क्रूरता की हद तो तब हो गई जब शिक्षिका बादाम जाट ने लकड़ी का डंडा लेकर तब तक छात्रा...

सिरोही,27 जुलाई 2024 । सिरोही जिले के बरलूट थाना इलाके में छात्रा को डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है । जहां शारीरिक शिक्षिका ने बर्बरता दिखाते हुए एक नन्ही जान की डंडे से पिटाई कर दी । क्रूरता की हद तो तब हो गई जब शिक्षिका बादाम जाट ने लकड़ी का डंडा लेकर तब तक छात्रा की पीटती रही, जब तक कि उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया । मारपीट का ये पूरा मामला बरलूट थाना इलाके के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल का बताया जा रहा है।   

PunjabKesari

बता दें कि शिक्षिका बादाम जाट द्वारा बच्ची के साथ मारपीट करने से हाथ पर चोटें आई, इतना ही नहीं छात्रा का हाथ भी फ्रेक्चर हो गया । स्कूल की छुट्टी होने के बाद 6वीं क्लास की पीड़ित छात्रा जब घर पहुंची तो घर वालों को इस बारे में पूरी घटना बताई । जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बरलूट थाने में पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दी और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । हालांकि पुलिस ने शारीरिक शिक्षिका के खिलाफ जेजे एक्ट व बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है । इस दौरान छात्रा के परिजनों ने शिक्षिका पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया । आपको बता दें कि पहले भी इसी शारीरिक शिक्षिका के खिलाफ शिकायत हो चुकी है । अब इस मामले में पुलिस एक्शन लेती है या नहीं और या फिर लेती है तो कब तक ?, ये देखने वाली बात होगी । 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!