अब निर्माणाधीन आवासीय भवनों के लिए मिल सकेंगे स्थायी विद्युत कनेक्शन, इस फैसले से आवेदकों को मिली राहत

Edited By Ishika Jain, Updated: 11 Jan, 2025 12:17 PM

permanent electricity connection will be available for buildings

स्वयं के आवासीय उपयोग हेतु भवन निर्माणकर्ताओं को अब स्थाई घरेलू विद्युत कनेक्शन मिल सकेंगे। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने ऐसे आवेदकों के हित में यह बड़ा निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है।

जयपुर। स्वयं के आवासीय उपयोग हेतु भवन निर्माणकर्ताओं को अब स्थाई घरेलू विद्युत कनेक्शन मिल सकेंगे। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने ऐसे आवेदकों के हित में यह बड़ा निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है। 

डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि पूर्व में स्वयं के उपयोग के लिए आवासीय भवन निर्माण कराने वाले आवेदकों को अस्थायी कनेक्शन जारी किए जाते थे। जिस पर उन्हें उपभोग के आधार पर सामान्य टैरिफ की डेढ़ गुना दर वहन करनी होती थी। साथ ही निर्माण पूरा होने के बाद स्थाई कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को अलग से आवेदन करना पड़ता था। जिसके लिए फिर से कनेक्शन और निरीक्षण संबंधी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था। ऐसे में आवेदकों को नए निर्णय से बड़ी राहत मिलेगी।

साथ ही आवेदक सुगमता से स्थायी कनेक्शन ले सकें, इसके उनसे वांछित दस्तावेज के साथ ही मात्र घरेलू प्रयोजन से बिजली उपभोग का स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र लिया जाएगा और निर्माण पूरा होने के बाद मीटर को उपयुक्त स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    181/3

    19.1

    Gujarat Titans are 181 for 3 with 5 balls left

    RR 9.48
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!