काम और व्यवहार के बल पर जन-जन का दिल जीता है: राहुल कस्वां

Edited By Afjal Khan, Updated: 08 Apr, 2024 08:11 PM

people s hearts have been won on the strength of work and behaviour kaswan

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने सरदारशहर विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं कर मत व समर्थन का आग्रह किया। इस दौरान राहुल कस्वां ने कहा कि लोकसभा परिवार के बीच रहते हुए हमने सिर्फ प्रगति को ध्येय मानकर सेवा करने का काम किया...

चूरू, 8 अप्रैल 2024 । लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने सरदारशहर विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं कर मत व समर्थन का आग्रह किया। सरदारशहर विधायक अनिल कुमार शर्मा के साथ यहां की ग्राम पंचायत-गिड़गिचिया, भोजरासर, मालसर, भानीपुरा, बुकनसरबड़ा, खेजड़ा दिखनादा, आसपालसर, गाजूसर, ढ़ाणी पाचेरा, डालमाण, मेहरी, मेलूसर, फोगां भरथरी, जयसंगसर में जन आशीर्वाद लिया और आगामी 19 अप्रैल को हाथ के निशान (क्रमांक संख्या-3) पर अधिकाधिक संख्या में मतदान का आह्वान किया।

समाज में वैमनष्य पैदा करने वाली सामंती सोच को चूरू लोकसभा की जनता जवाब देगी- राहुल कस्वां 

इस दौरान राहुल कस्वां ने कहा कि लोकसभा परिवार के बीच रहते हुए हमने सिर्फ प्रगति को ध्येय मानकर सेवा करने का काम किया है। सबको साथ लेकर व्यवहार की राजनीति की है। विकास कार्यों पर लगातार फोकस किया। आरडीएसएस योजनान्तर्गत चूरू संसदीय क्षेत्र पहला है, जहां हमने रू. 310 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई है, जिसके चलते बिजली तंत्र का सुदृढ़ीकरण हो रहा है। घरेलु और खेती की लाइनें अलग करने व नए फीडर निर्माण से काफी लाभ क्षेत्र को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, खेल जैसी सुविधाओं पर हमने अपना फोकस रखा, जिससे चूरू प्रगति के पथ पर बढ़ता चला गया, लेकिन एक सामंती सोच के व्यक्ति को चूरू लोकसभा की प्रगति सहन न हुई। उस सामंती सोच के खिलाफ लड़ाई में आज जिस प्रकार का आशीर्वाद मिल रहा है वो एक नया इतिहास लिखेगा।  

जनसंपर्क के दौरान पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, पूर्व प्रधान नंदलाल गोस्वामी, न.पा.उप-चैयरमेन अब्दुल रशीद चायल, नगर अध्यक्ष महावीर सैनी, पूर्व जि.प.सदस्य सुखाराम करेला व मोहनलाल आर्य, ओंकार बाली, नेता प्रतिपक्ष न.परिषद राजेश पारीक, कॉमरेड छगनलाल चौधरी, पार्षद नूर मोहम्मद, पार्षद फारूक ज्यान मोहम्मद, पार्षद रिजवान खोखर, पार्षद शेर मोहम्मद बिसायती, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजवी, पार्षद ओमप्रकाश नाई, जगदीश धनावशी सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!