Edited By Chandra Prakash, Updated: 22 Mar, 2025 03:13 PM

कांग्रेस के एक कार्यक्रम में दौसा विधायक ने मीडिया द्वारा पूछे सवाल का जवाब दिया । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के बयान का दौसा विधायक डीसी बैरवा ने समर्थन करते कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने भी संगठन को लेकर एक बयान दिया है, जो...
राहुल गांधी के संगठन को लेकर दिए बयान का दौसा विधायक डीसी बैरवा ने किया समर्थन
विधायक डीसी बैरवा के इस बयान के समर्थन से दौसा कांग्रेस में मची खलबली
कहा, 'बहुत से ऐसे आदमी है जो कांग्रेस की चापलूसी भी करते हैं और कांग्रेस की बगावत भी'
'कांग्रेस के दोगले लोग है उनकी छटंनी की जाए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए'
दौसा, 22 मार्च 2025 । कांग्रेस के एक कार्यक्रम में दौसा विधायक ने मीडिया द्वारा पूछे सवाल का जवाब दिया । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के बयान का दौसा विधायक डीसी बैरवा ने समर्थन करते कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने भी संगठन को लेकर एक बयान दिया है, जो कांग्रेस के दोगले लोग है उनकी छंटनी की जाये उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाये ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन में बहुत से ऐसे आदमी है जो कांग्रेस की चापलूसी भी करते हैं और कांग्रेस की बगावत भी करते हैं । उनके नाम आगे भिजवाएंगे । यह कहकर अब दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा ने भी दौसा कांग्रेस संगठन में हलचल मचा दी है। उनका इशारा दौसा में किनकी और है यह तो अब आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन विधायक के इस बयान से अब कांग्रेस के अंदरूनी खेमे में खलबली मच गई है। हालांकि डीसी बैरवा ने विधानसभा चुनाव भले ही जीत लिया हो। लेकिन कहीं ना कहीं कांग्रेस संगठन में भी उनके चुनाव में ऐसा देखने को मिला होगा, जो कांग्रेस की चापलूसी तो करते हैं, लेकिन बगावत भी करते हैं। हालांकि विधायक ने ऐसे कार्यकर्ताओं का खुलकर तो नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बयान जरूर जारी कर दिया है।
पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा की बर्खास्तगी पर बोले
कांग्रेस से दौसा विधायक डीसी बैरवा पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। भजन सरकार की सराहना की। उन्होंने पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा को लेकर बयान दिया । उन्होंने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि मैं मानता हूं, गहलोत सरकार में पेपर लीक हुए । यह मामला ठीक नहीं है । हमारी बेरोजगारी इतनी बढ़ गई । हिंदुस्तान में पेपर लीक में युवाओं का भविष्य खराब होता है जो सरकार निर्णय कर रही है वो ठीक कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बड़े मगरमच्छों को भी पकड़ना चाहिए ।