बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स बोले- हैप्पी दीपावलीः सरहद पर भारत-पाक अधिकारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर मनाया त्योहार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Nov, 2024 01:47 PM

pakistani rangers on the border said  happy deepawali

दीपावली के मौके पर भारत-पाकिस्तान में मिठाई का आदान-प्रदान हुआ। दोनों देशों की तरफ से भारत-पाकिस्तान सरहद पर मिठाई देकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करने की रस्म अदा की गई। जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर को दीवाली के त्योहार की...

 

जैसलमेर, 1 नवंबर 2024 । दीपावली के मौके पर भारत-पाकिस्तान में मिठाई का आदान-प्रदान हुआ। दोनों देशों की तरफ से भारत-पाकिस्तान सरहद पर मिठाई देकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करने की रस्म अदा की गई। जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर को दीवाली के त्योहार की मिठाई BSF के अधिकारियों द्वारा दी गई। 

PunjabKesari

पाकिस्तानी रेंजर ने हैप्पी दीपावली कह कर त्योहार की बधाइयां दी। पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी भारतीय अधिकारियों को मिठाई देकर बधाइयां दी। आपको बता दें कि सरहद से लगती भारत-पाकिस्तान की सीमा पर दोनों देशों की तरफ से मिठाई का आदान प्रदान होने के दौरान शांति के झंडे का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जीरो लाइन तक दोनों ही देशों के अधिकारी पहुंचे और पाकिस्तान सेना के रेंजर्स ने भारत के अधिकारियों को हैप्पी दिवाली कहकर बधाई दी। 

PunjabKesari

वहीं भारतीय अधिकारियों ने भी पाकिस्तान सेना के रेंजर्स को अपनी तरफ से दीपावली के पावन त्योहार पर मिठाई देकर मुंह मीठा करवाया गया। दीपावली के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सरहद पर शांति का संदेश दिया गया।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!