Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Jul, 2024 05:41 PM
रण क्षेत्र को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर जिले की ओरण टीम पदयात्रा ने रविवार को पदयात्रा शुरू की। ओरण बचाओ टीम के सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि हमने देगराय ओरण के मणीयारा तला से रविवार सुबह 7 बजे पदयात्रा शुरू की है।
जैसलमेर, 28 जुलाई 2024 । ओरण क्षेत्र को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर जिले की ओरण टीम पदयात्रा ने रविवार को पदयात्रा शुरू की। ओरण बचाओ टीम के सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि हमने देगराय ओरण के मणीयारा तला से रविवार सुबह 7 बजे पदयात्रा शुरू की है। ये पदयात्रा 60 किमी का सफर तय करके सोमवार को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के घर जाएगी। जैसलमेर एमएलए को ओरण क्षेत्र को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस पदयात्रा में ओरण बचाओ टीम के 15-20 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।
सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि जिले में ओरण बचाने के लिए टीम लगातार पदयात्रा करके सरकार को जगाने का काम कर रही है। एक बार फिर ओरण को बचाने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये ओरण यात्रा देगराय ओरण, देवीकोट, छोड़, सांगाणा, आकल फांटा, डाबला से होते हुए 29 जुलाई को सुबह जैसलमेर शहर पहुंचेगी। इस दौरान 60 किमी का सफर पैदल तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीच में आने वाले गांवों के ग्रामीणों को भी ओरण को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा।